एक्सप्रेस-वे के पास बने मुर्गी फार्म पर दबंग लोगों ने की तोड़फोड़

एक्सप्रेस-वे के पास बने मुर्गी फार्म पर दबंग लोगों ने की तोड़फोड़

कुठौंद(जालौन):- थाना कुठौंद क्षेत्र के अंतर्गत निवासी ग्राम कुठौंद सुनीता देवी पत्नी अनिल उर्फ पप्पू का मुर्गी फार्म एक्सप्रेस बे निजामपुर के पास स्थित है जिसे ग्राम निजामपुर निवासी गुलशन पुत्र कुक्की दुबे कुक्की पुत्र जगत नारायण पुणे मुर्गी फार्म में लगे सीमेंट के पटिया तोड़ फोड़ दिए एवं दो पानी की टंकी उठाकर ले

कुठौंद(जालौन):- थाना कुठौंद क्षेत्र के अंतर्गत निवासी ग्राम कुठौंद सुनीता देवी पत्नी अनिल उर्फ पप्पू का मुर्गी फार्म एक्सप्रेस बे निजामपुर के पास स्थित है जिसे ग्राम निजामपुर निवासी गुलशन पुत्र कुक्की दुबे कुक्की पुत्र जगत नारायण पुणे मुर्गी फार्म में लगे सीमेंट के पटिया तोड़ फोड़ दिए एवं दो पानी की टंकी उठाकर ले गए दिनांक 8 जुलाई 2021 को पीड़ित महिला अपने मुर्गी फार्म में गई तभी वहां पर यह लोग मौजूद थे जब इस महिला ने उपरोक्त लोगों ने देखा तो फिर उपरोक्त लोग बगैर कोई कहासुनी के गाली गलौज करना शुरू कर दी तो महिला ने उपरोक्त लोगों से कहा कि मेरे मुर्गी फार्म को क्यों तोड़ दिया और मेरे पटिया क्यों तोड़ दिए।

तभी उपरोक्त लोगों ने डंडा उठा कर मारपीट करना शुरू कर दिया जिसकी शिकायत थाना हाजा में प्रार्थना पत्र देकर दिनांक 8 जुलाई 2021 को की गई लेकिन आज तक थाना पुलिस मौके पर नहीं पहुंची ना ही दबंगों को थाने में बुलाया गया ना ही महिला की रिपोर्ट दर्ज की गई इसलिए उपरोक्त लोगों के हौसले बुलंद हो गए हैं अब तो यह आलम है की महिला यदि अपने मुर्गी फार्म पर जाती है तो वह लोग पहले से ही गाली गलौज करना शुरू कर देते हैं और डंडा लेकर कुठौंद की ओर खदेड़ा देते हैं लेकिन आज तक किसी भी शासन व प्रशासन में पीड़ित महिला को न्याय नहीं मिला जिसके कारण उपरोक्त लोग अपनी हद पार करने में सक्रिय हो रहे हैं इसलिए जिला प्रशासन से तथा पुलिस अधीक्षक से पीड़ित महिला की गुहार है की उसको न्याय दिलाया जाए और दबंगों पर कानूनी कार्यवाही की जावे।

रिपोर्ट : पुष्पेंद्र सिंह

Also Read मुग़ल-इ-आज़म जमाने की फटफटिया से फर्राटे भरते जनाब , कौन करेगा इन पर कार्रवाई

Recent News

Follow Us