
विधायक के घर हुई चोरी,चोर ले उड़े 50 लाख और जेवरात
संभल : बड़ी खबर संभल से है जहां दु:साहसिक वारादात को अंजाम देते हुए पूर्व विधायक के घर में घुस कर बेखौफ चोरों ने 50 लाख रुपए की नकदी पर हाथ साफ कर दिया।बेखौफ चोरों द्वारा चोरी की वारदात गुन्नौर थाना के कस्बा बबराला में पुलिसचौकी के नजदीक इंद्राचौक स्थित पूर्व सपा विधायक रामखिलाड़ी सिंह
संभल : बड़ी खबर संभल से है जहां दु:साहसिक वारादात को अंजाम देते हुए पूर्व विधायक के घर में घुस कर बेखौफ चोरों ने 50 लाख रुपए की नकदी पर हाथ साफ कर दिया।बेखौफ चोरों द्वारा चोरी की वारदात गुन्नौर थाना के कस्बा बबराला में पुलिसचौकी के नजदीक इंद्राचौक स्थित पूर्व सपा विधायक रामखिलाड़ी सिंह की है.जहां चोर उनके घर में घुस कर तीसरी मंजिल तक पहुंचे.दो दरवाजों के कुंडे तोड़ चोर स्टोर रूम तक पहुंचे जहां सेफ को तोड़कर 50 लाख की नकदी पर हाथ साफ कर चोर रफूचक्कर हो गए.घटना के समय पूर्व विधायक अपने परिवार समेत अपनी बेटी की शादी में नगर स्थित वैक्वेट हाल में थे.
सुबह करीब 3 बजे घर लौटीं पूर्व विधायक की पुत्र वधू और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति यादव ने टूटे पड़े कुंडे सेफ देखे तो परिवारजनों को सूचना दी.
सूचना पर पुलिस ने 50 लाख कैश चोरी का केस दर्ज किया है मगर चोरों की इस दु:साहसिक वारदात से दहशत है।इधर पूर्व विधायक ने घटना का खुलासा और कैश बरामदगी की मांग की है.
रिपोर्ट-सीताराम कुशवाहा