एन एच अथॉरिटी नही लेता सूध रोड पटा पड़ा कूड़े के ढेर से

एन एच अथॉरिटी नही लेता सूध रोड पटा पड़ा कूड़े के ढेर से

बहराइच-नेशनल हाईवे 927 की रोड के डिवाइडर के दोनों ओर साफ सफाई पर अथॉरिटी के लोग ध्यान नहीं दे रहे है । आए दिन नेशनल हाईवे 927 की रोड पर कूड़े का ढेर दिखाई दे जाएगा । कई बार समाचार पत्रों में प्रमुखता से खबर भी प्रकाशित की गई जिसके बाद भी अथॉरिटी के लोग

बहराइच-नेशनल हाईवे 927 की रोड के डिवाइडर के दोनों ओर साफ सफाई पर अथॉरिटी के लोग ध्यान नहीं दे रहे है । आए दिन नेशनल हाईवे 927 की रोड पर कूड़े का ढेर दिखाई दे जाएगा । कई बार समाचार पत्रों में प्रमुखता से खबर भी प्रकाशित की गई जिसके बाद भी अथॉरिटी के लोग कुंभकरणी नींद से नहीं जगे हैं हालांकि कस्बा रुपईडीहा की साफ सफाई के साथ नेशनल हाईवे 927 के रोड पर अधिक कूड़े का ढेर हो जाने पर ग्राम पंचायत प्रधान साफ सफाई करवा देते हैं लेकिन इस तरह की साफ-सफाई का पूर्ण समाधान नहीं है जब तक अथारिटी के लोग प्रतिदिन नियमित रूप से साफ सफाई नहीं करवाएंगे । नेशनल हाईवे 927 के लोग टूल प्लाजा पर पैसा वसूल तो रहे हैं लेकिन रोड के साफ-सफाई इत्यादि पर ध्यान नहीं दे रहा है । नेशनल हाईवे 927 की रोड पर कूड़े की साफ सफाई की उदासीनता को लेकर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल रुपईडीहा इकाई के अध्यक्ष विजय कुमार मित्तल, महामंत्री संजय वर्मा व बीजेपी चिकित्सा प्रकोष्ठ के डॉ उमाशंकर वैश्य ने कहा है कि कस्बे के नेशनल हाईवे 927 की रोड पर कूड़े की साफ सफाई पर अब अगर ध्यान नहीं दिया गया तो जल्द ही इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों के साथ संबंधित मंत्रालय में की जाएगी ।


रिपोर्ट-रईस

Also Read यातायात माह में ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से ASG EYE HOSPITALS की टीम ने किया निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन

बहराइच

Recent News

Follow Us