
अधिकारियों की मिलीभगत से गुनौरा खाद्यान्न गबन मामले में अभी तक नहीं हुई एफ आई आर
गोंडा:- मनकापुर विकासखंड के गुनौरा गांव के ग्राम प्रधान कोटेदार व पूर्ति निरीक्षक के द्वारा खाद्यान्न में घोटाले का मामला तूल पकड़ता जा रहा है ।खाद्यान्न घोटाले के मामले में पूर्व ग्राम प्रधान व कोटेदार जहां अपने बचाव व कोटे को पुनः बहाल कराने के लिए डाल डाल हैं तो गांव के शिकायत कर्ता भी
गोंडा:- मनकापुर विकासखंड के गुनौरा गांव के ग्राम प्रधान कोटेदार व पूर्ति निरीक्षक के द्वारा खाद्यान्न में घोटाले का मामला तूल पकड़ता जा रहा है ।खाद्यान्न घोटाले के मामले में पूर्व ग्राम प्रधान व कोटेदार जहां अपने बचाव व कोटे को पुनः बहाल कराने के लिए डाल डाल हैं तो गांव के शिकायत कर्ता भी मामले में उचित कार्यवाही और रिकवरी के लिए पात पात हैं। मामले में शिवप्रसाद पुत्र स्वर्गीय आदित्य प्रसाद ने जिला अधिकारी समेत उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर मामले के हाई कोर्ट में लंबित होने की बात कहते हुए यथा स्थित बनाए रखने की गुहार लगाई है|
बीते माह जिला अधिकारी गोंडा सहित कई अधिकारियों को जरिए रजिस्ट्री भेजे गए पत्र में शिवप्रसाद पुत्र स्वर्गीय आदित्य प्रसाद ने कहा है कि गांव के पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों द्वारा उचित विक्रेता, ग्राम प्रधान व पूर्ति निरीक्षक के मिलीभगत से फर्जी 275 पात्र गृहस्थी राशन कार्ड बना कर कई सौ कुंतल खाद्यान्न का गमन करने की शिकायत जनता दर्शन में दिनांक 13 जून वर्ष 2018 को जिलाधिकारी गोंडा से किया गया था जिस पर पर्याप्त साक्ष्यों के अवलोकन के पश्चात जिलाधिकारी गोंडा द्वारा ग्राम प्रधान, पूर्ति निरीक्षक व दुकानदार के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज करा कर विस्तृत जांच आख्या मांगी गई थी। जिस पर एफ आई आर दर्ज न कराने गमन किए गए खाद्यान्न की रिकवरी न कराने के कारण माननीय उच्च न्यायालय में याचिका संख्या 22 3 48/ 20 20 अभी विचाराधीन है।
शिकायतकर्ता ने जिलाधिकारी गोंडा सहित कई अधिकारियों से खाद्यान्न गमन का मामला उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण न्याय हित में यथा स्थिति बनाए रखने की गुहार लगाई है।
रिपोर्ट राहुल तिवारी