
गंगा बैराज से युवती ने लगाई छलांग , मौत
कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर के नवाबगंज क्षेत्र के अंतर्गत गंगा बैराज से एक युवती ने गंगा नदी में छलांग लगा दी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि कंघी मोहाल निवासी अमरीन डिप्रेशन के चलते बुधवार की शाम गंगा बैराज से नदी में कूद गई। घटना की जानकारी जैसे
कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर के नवाबगंज क्षेत्र के अंतर्गत गंगा बैराज से एक युवती ने गंगा नदी में छलांग लगा दी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि कंघी मोहाल निवासी अमरीन डिप्रेशन के चलते बुधवार की शाम गंगा बैराज से नदी में कूद गई। घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली मौके पर आनन-फानन में पुलिस पहुंची और गोताखोरों की मदद से लड़की की तलाश शुरू की गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद लड़की को ढूंढ कर बाहर निकाला लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी लड़की की सांसे थम गई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया एवं वैधानिक कार्रवाई में जुट गई।
रिपोर्ट : आरिफ़ शेख़