पुलिस और एसएसबी ने नेपाल सीमा पर चलाया संयुक्त चेकिंग अभियान

पुलिस और एसएसबी ने नेपाल सीमा पर चलाया संयुक्त चेकिंग अभियान

लखीमपुर-खीरी। पलिया कलां लखनऊ क्षेत्र में पकड़े गए दो आतंकवादियों को दृष्टिगत रखते हुए मंगलवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी पलिया राजेश कुमार ने एसएसबी डिप्टी कमांडेंट संजीव कुमार ने गौरीफंटा व चंदनचौकी कोतवाली प्रभारियों के साथ नेपाल सीमा पर सघन चेकिंग अभियान चलाकर नदी घाटों, जंगली रास्तों आदि पर आने -जाने वाले लोगों की जांच पड़ताल

लखीमपुर-खीरी। पलिया कलां लखनऊ क्षेत्र में पकड़े गए दो आतंकवादियों को दृष्टिगत रखते हुए मंगलवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी पलिया राजेश कुमार ने एसएसबी डिप्टी कमांडेंट संजीव कुमार ने गौरीफंटा व चंदनचौकी कोतवाली प्रभारियों के साथ नेपाल सीमा पर सघन चेकिंग अभियान चलाकर नदी घाटों, जंगली रास्तों आदि पर आने -जाने वाले लोगों की जांच पड़ताल की।

ज्ञात हो कि जब से लखनऊ क्षेत्र में दो आतंकवादी पकड़े गए और पांच उनके साथी भगे हुए हैं, तब से नेपाल सीमा पर सभी बैध-अबैद्य मार्गों, नदी घाटों, जंगली रास्तों पर नेपाल सीमा पर तैनात एस एस बी और पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है और हर आने-जाने वाले व्यक्ति से पूंछताछ एवं तलाशी अभियान चल रहा है। आज इसी कार्य में और तेजी लाने हेतु सीओ पलिया राजेश कुमार ,डिप्टी कमांडेंट एसएसबी संजीव कुमार गौरीफंटा के कोतवाल सियाराम एवं चंदनचौकी कोतवाली प्रभारी अधीनस्थों के साथ नेपाल सीमा पर पहुंचे और लोगों से पूंछताछ की। उन्होंने सूंड़ा मंडी पहुंचकर व्यापार मंडल अध्यक्ष घनश्याम राठौर ,पी के द्विवेदी ,ज्वाला प्रसाद गुप्ता, शिशिर आदि से बातचीत कर संदिग्धों पर नजर रखने में सहयोग की बात कही । इस मौके पर सीमा की मंडियों सहित सड़कों और गलियारों में अफरा-तफरी का माहौल रहा।

रिपोर्ट-गोविंद कुमार

Recent News

Follow Us