
कोटेदार पर ग्रामीणों ने निर्धारित मात्रा से कम खाद्यान्न सामग्री देने का लगाया आरोप
रूपईडीहा(बहराइच) । मध्याह्न भोजन योजना भारत सरकार तथा राज्य सरकार के समवेत प्रयासों से संचालित है । जिसके अंतर्गत कक्षा 1 से 5 तक प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में पढने वाले सभी बच्चों को कोरोना संक्रमण काल में सरकार की ओर से खाद्यान्न दिए जाने की व्यवस्था की गई है किन्तु योजना के अंतर्गत छात्रों
रूपईडीहा(बहराइच) । मध्याह्न भोजन योजना भारत सरकार तथा राज्य सरकार के समवेत प्रयासों से संचालित है । जिसके अंतर्गत कक्षा 1 से 5 तक प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में पढने वाले सभी बच्चों को कोरोना संक्रमण काल में सरकार की ओर से खाद्यान्न दिए जाने की व्यवस्था की गई है किन्तु योजना के अंतर्गत छात्रों को दिए जाने वाले खाद्यान्न निर्धारित मात्रा से कम दिए जाने का आरोप ग्राम पंचायत खैरहनिया के ग्राम प्रधान सुषमा देवी सहित दर्जनों ग्रामीणों ने कोटेदार पर लगाया गया है । आरोप पत्र में कहा गया है कि कोविड 19 के दृष्टिगत मध्याह्न भोजन के अंतर्गत खाद्यान्न सामग्री को निर्धारित मात्रा से बच्चों को बहुत कम दिया जा रहा है ।
साथ ही ये भी बताया गया है कि अभिभावकों के विरोध करने पर कोटेदार गाली गलौज पर आमादा हो गया तथा मारने दौड़ा । इस संबंध में पंचायत खैरहनिया के ग्राम प्रधान सुषमा देवी के साथ बच्चों के अभिभावक कलीम,असमा, रामनिवास,जगराम आदि लोगों ने कोटेदार के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है ।
रिपोर्ट : रईस