
मृतिका के भाई ने चौकी प्रभारी पर लगाये गम्भीर आरोप , पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार
पिरौना (जालौन) : ग्राम चौतरहाई में एक महिला की मौत का मामला तूल पकड़ गया। जिसमें मृतिका के भाई रंजीत पुत्र जगदीश यादव ने पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि पिरौना चौकी इंचार्ज लालबहादुर सिंह से हम लोगो ने पोस्टमार्टम सिलिप और अपने भांजे को सुपुर्द करने के साथ रिपोर्ट
पिरौना (जालौन) : ग्राम चौतरहाई में एक महिला की मौत का मामला तूल पकड़ गया। जिसमें मृतिका के भाई रंजीत पुत्र जगदीश यादव ने पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि पिरौना चौकी इंचार्ज लालबहादुर सिंह से हम लोगो ने पोस्टमार्टम सिलिप और अपने भांजे को सुपुर्द करने के साथ रिपोर्ट दर्ज करने को कहा तो चौकी इंचार्ज लाठियां मारने लगे और अपशब्द भाषा का प्रयोग करने लगे कहने लगे कि तुम्हे कितने बच्चे चाहिए हम पैदा करके दे देंगे और साथ ही कहा कि चलो हम शव का दाह संस्कार करवा रहे कौन रोकता है।
इतना ही नही मां बहिन की गलियां भी देने लगे चौकी प्रभारी का मुल्जिमों के साथ कुछ रिलेशन भी है। क्योकि चौकी प्रभारी के सामने हम लोगो की पिटाई होती रही और पिरौना चौकी प्रभारी तमाशा देखते रहे और हम लोगो के ऊपर समझौता का दबाब बना रहे अगर तुम लोगो ने समझौता नही किया तो किसी मुकदमे में फंसा दूंगा, चौकी प्रभारी की इस कार्यशैली सारा डिपार्टमेंट बदनाम हो रहा पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द चौकी प्रभारी को हटाया जाएगा।
रिपोर्ट : पुष्पेंद्र सिंह