
किसान पिता व पुत्र ने पेड़ से फांसी लगाकर की आत्महत्या
सिरसा कलार(जालौन):- प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम भिटारी में पिता का कर्ज चुकाने की चिंता को लेकर किसान श्याम लाल 45 वर्षीय पुत्र गोविंद ने बुधवार को 11:00 बजे गांव के बाहर खेतों पर एक बबूल के पेड़ में फंदा डालकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली स्वजनों नहीं बताया कि पहले पिता की मौत
सिरसा कलार(जालौन):- प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम भिटारी में पिता का कर्ज चुकाने की चिंता को लेकर किसान श्याम लाल 45 वर्षीय पुत्र गोविंद ने बुधवार को 11:00 बजे गांव के बाहर खेतों पर एक बबूल के पेड़ में फंदा डालकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली स्वजनों नहीं बताया कि पहले पिता की मौत हो गई थी पिता की मौत हो जाने के बाद उसने पिता का बैंक का कर्ज नहीं चुका पाया था कर्ज चुकाने को लेकर बहुत चिंतित रहता था उसके दो भाई हैं।
प्रदीप और नरेंद्र अलग रहते हैं मृतक के अंकुश नन्हे मोहित 3 पुत्र हैं तीनों नाबालिक बताए गए हैं उसकी पत्नी कांति देवी पुत्रों को रो रो कर बुरा हाल है सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रिपोर्ट : पुष्पेन्द्र सिंह