
ईद उल जुहा के उपलक्ष में सदर ब्लाक के अंतर्गत सभी गांव में हुई साफ सफाई
कौशाम्बी :- कौशांबी मंझनपुर ब्लॉक के लगभग सभी गांव में एडीओ पंचायत कमलाकांत के निर्देश पर गांव में सफाई अभियान चलाकर साफ सफाई का कार्य किया गया ईद-उल-जुहा के उपलक्ष में गांव गांव सफाई कर्मी की टीम लगाकर एडीओ पंचायत के द्वारा सड़कें नालिया घास वगैरह साफ कराया गया। इससे सदर ब्लाक क्षेत्र में सभी
कौशाम्बी :- कौशांबी मंझनपुर ब्लॉक के लगभग सभी गांव में एडीओ पंचायत कमलाकांत के निर्देश पर गांव में सफाई अभियान चलाकर साफ सफाई का कार्य किया गया ईद-उल-जुहा के उपलक्ष में गांव गांव सफाई कर्मी की टीम लगाकर एडीओ पंचायत के द्वारा सड़कें नालिया घास वगैरह साफ कराया गया।
इससे सदर ब्लाक क्षेत्र में सभी गांव की जनता इस सराहनीय कार्य की सराहना कर रही है के मोदी सरकार के स्वच्छता अभियान की भी लाज रखी जा रही है वही अधिकारी साफ सफाई में दिलचस्पी भी लेते दिख रहे हैं।
रिपोर्ट श्रीकांत यादव