नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

गोण्डा:- थाना क्षेत्र मोतीगंज के एक गांव की नाबालिग किशोरी को एक युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया था जिसकी विरूद्ध पीड़िता के पिता ने बीते 27/06/2021को थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराया था जिसकी विवेचना सीओ मनकापुर संजय कुमार तलवार कर रहे थे। सी ओ मनकापुर ने मोतीगंजथाना अध्यक्ष ब्रह्मा नंद सिंह को छापेमारी

गोण्डा:- थाना क्षेत्र मोतीगंज के एक गांव की नाबालिग किशोरी को एक युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया था जिसकी विरूद्ध पीड़िता के पिता ने बीते 27/06/2021को थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराया था जिसकी विवेचना सीओ मनकापुर संजय कुमार तलवार कर रहे थे।

सी ओ मनकापुर ने मोतीगंज
थाना अध्यक्ष ब्रह्मा नंद सिंह को छापेमारी कर आरोपी युवक बेद प्रकाश शुक्ला34 पुत्र ननकऊ शुक्ला निवासी ग्राम इंदरा पुर थाना कोतवाली नगर गोण्डा को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया था।
मोतीगंज थानाध्यक्ष ब्रह्मानंद सिंह ने बताया कि आरोपी युवक तलाश के लिए जगह जगह छापेमारी की जा रही थी कि आज मुखबिर से सूचना मिली की आज आरोपी युवक वेद प्रकाश शुक्ला कहोबा तिराहा पर कहीं जाने की तैयारी में मौजूद हैं। सुचना मिलते ही थानाध्यक्ष ब्रह्मा नंद सिंह, उपनिरीक्षक राकेश पाल,हेड कांस्टेबल अंगद यादव,हेड कांस्टेबल सदानंद यादव के साथ तत्काल पहुंचकर आरोपी युवक को गिरफतार कर लिया

थाना अध्यक्ष ब्रह्मानंद सिंह ने बताया कि आरोपी युवक के विरुद्ध अपराध संख्या 150-/21,धारा-363,366भादवि,3(2)(5)एस,सी,टी,एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायालय भेजा गया।

Also Read मुग़ल-इ-आज़म जमाने की फटफटिया से फर्राटे भरते जनाब , कौन करेगा इन पर कार्रवाई

रिपोर्ट राहुल तिवारी जिला संवाददाता गोंडा

Recent News

Follow Us