
जानवर बाड़ा पर गई महिला से दबंगों ने की मारपीट
जालौन : कुठौंद जालौन थाना क्षेत्र कुठौंद के अंतर्गत ग्राम दौलतपुर निवासी ममता देवी पत्नी बृज किशोर शर्मा दिनांक 17 साथ 2021 को सुबह 6:00 बजे अपने जानवर वाडा पर सोच क्रिया के लिए गई थी उसी समय रामस्वरूप पुत्र शंकरलाल व मनोज उत्तर रामस्वरूप निवासी ग्राम दौलतपुर थाना कुठौंद जनपद जालौन नेहा कार गाली
जालौन : कुठौंद जालौन थाना क्षेत्र कुठौंद के अंतर्गत ग्राम दौलतपुर निवासी ममता देवी पत्नी बृज किशोर शर्मा दिनांक 17 साथ 2021 को सुबह 6:00 बजे अपने जानवर वाडा पर सोच क्रिया के लिए गई थी उसी समय रामस्वरूप पुत्र शंकरलाल व मनोज उत्तर रामस्वरूप निवासी ग्राम दौलतपुर थाना कुठौंद जनपद जालौन नेहा कार गाली गलौज करते हुए मेरी मारपीट करने लगे तथा शौचालय का दरवाजा तोड़ दिया तथा मारपीट के दौरान महिला के काफी चोट आई है और महिला को धमकी दी कि यहां द्वारा दिख गई को जान से मार देंगे और यह प्लाट मेरा है जिसकी शिकायत पीड़ित महिला द्वारा थाना अध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी को प्रार्थना पत्र देते हुए आपबीती बताई और थाना अध्यक्ष द्वारा जांच कराई गई और उपरोक्त दबंगों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 199 /2021 धारा 324/ 323/ 504 /506 /427 के तहत पंजीकृत किया गया तथा मारपीट करने वाले दबंगों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस तलाश में घूम रही है।
सूत्रों से ज्ञात हुआ रामस्वरूप पुजारी कैला देवी के भगत बताए जा रहे हैं और इनका झाड़-फूंक करने का पेशा है लोगों को गुमराह करना इनका धर्म बना हुआ है काफी दूर दूर से पीड़ित लोग जमावड़ा लगा करता है फिर वह झाड़-फूंक झाड़-फूंक करता है इसके बाद धन उगाही भी करता है इस तरह के भ्रमित करने वाले लोगों के ऊपर शिकंजा कसा जाए और उनके ऊपर कानूनी कार्यवाही की जाए।
रिपोर्ट : पुष्पेंद्र सिंह