
गुरु पूर्णिमा और बक़रीद को लेकर प्रशासन ने की बैठक
मथुरा :-: वृन्दावन थाना में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें वृन्दावन के गड़मान्य व्यक्तियों के साथ जिला मजिस्ट्रेट ,सीओ ,और थाना कोतवाली वृन्दावन इंस्पेक्टर शशि कुमार मौजूद रहे, वृन्दावन में आ रहे पर्व गुरुपूर्णिमा और बकरीद को देखते हुए प्रशासन ने की चर्चा, गुरुपूर्णिमा के अवसर पर मुड़िया पूनो की परिक्रमा को कोविड के
मथुरा :-: वृन्दावन थाना में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें वृन्दावन के गड़मान्य व्यक्तियों के साथ जिला मजिस्ट्रेट ,सीओ ,और थाना कोतवाली वृन्दावन इंस्पेक्टर शशि कुमार मौजूद रहे, वृन्दावन में आ रहे पर्व गुरुपूर्णिमा और बकरीद को देखते हुए प्रशासन ने की चर्चा, गुरुपूर्णिमा के अवसर पर मुड़िया पूनो की परिक्रमा को कोविड के चलते रद्द कर दिया गया है,
तथा आने वाले पर्वो पर भीड़ ना लगाने की अपील की है।
अगर कोई कोविड प्रोटोकॉल के नियमो का उल्लंघन करता है तो होगी कड़ी कार्यवाही, गुरुपूर्णिमा के अवसर पर आश्रमों में लगने वाली भीड़ के लिए सभी से अपील की गई है, तथा बक़रीद के अवसर पर भी सभी मुस्लिम भाइयो से घर पर ही ईद मनाने की प्रशासन द्वारा अपील की गई है।
रिपोर्ट : राहुल ठाकुर