
बकरीद पर्व को लेकर कोतवाली में हुई बैठक
जालौन : कोंच कोतवाली परिसर में रविवार को बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में क्षेत्राधिकारी राहुल पांडेय,नायब तहसीलदार संजय सिंह व कोतवाल बलिराज शाही ,वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेश सिंह ने आये हुए गणमान्य नागरिकों को इदगाह व मस्जिदों में 05 व्यक्ति ही को नमाज पढ़ने की बात कही। बकरीद का पर्व
जालौन : कोंच कोतवाली परिसर में रविवार को बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में क्षेत्राधिकारी राहुल पांडेय,नायब तहसीलदार संजय सिंह व कोतवाल बलिराज शाही ,वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेश सिंह ने आये हुए गणमान्य नागरिकों को इदगाह व मस्जिदों में 05 व्यक्ति ही को नमाज पढ़ने की बात कही। बकरीद का पर्व 21 जुलाई को मनाया जाएगा। लेकिन नमाज पढ़ने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। सभी नमाज पढ़ने वाले लोग मास्क जरुर लगाएं। बकरीद मुस्लिम धर्म के मानने वाले लोगों का प्रमुख त्यौहार है। अधिकारियों ने पर्व के शांति व्यवस्था बनाये रखने की बात कही। इस दौरान नगर पालिका से सुनील कुमार,बसीर काजी,अशोक दास महंत,रमजान बाबू जी,कडू मामा, नूरे चच्चा, साकेत शांडिल्य, सभासद महावीर यादव, सुल्तान राइन, फईम काजी,ग्राम प्रधान महेंद्र गौतम,रविन्द्र कुमार,हनुमंत कुशवाहा, रवि गौतम आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- नवीन कुशवाहा