
घर में युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप , जांच में जुटी पुलिस
बाराबंकी : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद के जैदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बोजा गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर एक युवक का शव मिला तो गांव में सनसनी फैल गई । घटना की जानकारी जैसे ही प्रशासन को हुई तो आनन-फानन में मौके पर पहुंच कर
बाराबंकी : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद के जैदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बोजा गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर एक युवक का शव मिला तो गांव में सनसनी फैल गई । घटना की जानकारी जैसे ही प्रशासन को हुई तो आनन-फानन में मौके पर पहुंच कर पुलिस मामले की पड़ताल में लग गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और वैधानिक कार्रवाई में जुट गई।
वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि परिजनों द्वारा युवक की हत्या का आरोप लगाया जा रहा है। युवक के परिजनों ने मृतक की पत्नी एवं एक अन्य युवक पर हत्या करने का आरोप लगाया है फिलहाल अभी इसकी कोई प्रशासनिक पुष्टि नहीं हुई है। घटना का प्रकरण तब साफ होगा जब प्रशासनिक कार्यवाही में तथ्य निकलकर सामने आएंगे। फिलहाल पुलिस मामले की तत्परता से जांच में लगी हुई है।
बाराबंकी पुलिस का इस घटना के संबंध में कहना है कि प्रकरण में थाना जैदपुर पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्ट : अनुपम कुमार