सड़क पर दिखा तेज रफ्तार का कहर रोडवेज बस और ट्रक में भीषण भिड़ंत , कई यात्री घायल

सड़क पर दिखा तेज रफ्तार का कहर रोडवेज बस और ट्रक में भीषण भिड़ंत , कई यात्री घायल

बहराइच : प्रतिदिन तेज रफ्तार का कहर सड़कों पर देखने को मिलता है। अनियंत्रित रफ्तार के चलते प्रतिदिन कई बेकसूर इसका शिकार होते हैं। किसी की हल्की सी गलती कई लोगों पर भारी पड़ जाती है। लेकिन फिर भी तेज रफ्तार वाहनों पर ब्रेक लगने का नाम नहीं ले रहा। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के

बहराइच : प्रतिदिन तेज रफ्तार का कहर सड़कों पर देखने को मिलता है। अनियंत्रित रफ्तार के चलते प्रतिदिन कई बेकसूर इसका शिकार होते हैं। किसी की हल्की सी गलती कई लोगों पर भारी पड़ जाती है। लेकिन फिर भी तेज रफ्तार वाहनों पर ब्रेक लगने का नाम नहीं ले रहा। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद का है। जहां गोंडा रोड पर रोडवेज बस और ट्रक की भीषण भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक चालक एवं बस में बैठे कुल 8 लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि यह हादसा तेज रफ्तार और तेज बारिश के चलते हुआ है।


घटना की जानकारी जैसे ही प्रशासन को हुई तो आनन-फानन में बहराइच जनपद के पयागपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों का रेस्क्यू कर उनको उपचार हेतु आनन-फानन में अस्पताल भिजवाया गया। आपको बता दें कि यह हादसा जनपद बहराइच के थाना पयागपुर क्षेत्र अंतर्गत कोल्हुआ में हुआ है। फिलहाल पुलिस ने सभी घायलों को चिकित्सालय में भर्ती करवा दिया है।



रिपोर्ट : रईस

Recent News

Follow Us