जनता की फरियाद के लिए संपूर्ण समाधान दिवस का किया गया आयोजन

जनता की फरियाद के लिए संपूर्ण समाधान दिवस का किया गया आयोजन

जालौन : कोरोना संक्रमण की महामारी के दौर में जहां सरकार ने सभी प्रकार के आयोजनों पर प्रतिबंध लगा दिया था और लोगों से अपील की जा रही थी कि खुद सुरक्षित रहे और दूसरों को भी सुरक्षित करें।हालांकि अब सब-कुछ धीरे धीरे सामान्य हो रहा है और मुख्यमंत्री जनता दरबार से लेकर सम्पूर्ण समाधान

जालौन : कोरोना संक्रमण की महामारी के दौर में जहां सरकार ने सभी प्रकार के आयोजनों पर प्रतिबंध लगा दिया था और लोगों से अपील की जा रही थी कि खुद सुरक्षित रहे और दूसरों को भी सुरक्षित करें।हालांकि अब सब-कुछ धीरे धीरे सामान्य हो रहा है और मुख्यमंत्री जनता दरबार से लेकर सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाने लगा है।

आज़ काफी समय के बाद जब सम्पूर्ण समाधान दिवस की फिर से शुरुआत हुई तो सबकुछ बदला बदला सा लगा। अधिकारियों के साथ साथ फरियादियों के चेहरों पर मास्क थे,शोसल डिस्टेंस था। आज़ जनपद जालौन के जालौन तहसील सभागार में आयोजित किए गए सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी जालौन डॉ प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह सहित जिले के सभी विभागों के आला अधिकारी उपस्थित थे। जिलाधिकारी जालौन डॉ प्रियंका निरंजन सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रही थी और आने वाले फरियादियों की समस्याओं को सुनकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दे रही थी।

साथ ही उन्होंने सभी अधीनस्थों को दिशा निर्देश भी दिए कि सभी सम्पूर्ण समाधान दिवस में अधिकारी अपनी उपस्थिति और जिम्मेदारी तय करें। आज़ एक मुस्लिम महिला ने जब एक प्रार्थनापत्र देकर अपनी व्यथा सुनाई तो खुद जिलाधिकारी भी कुछ समय तक व्यथित दिखीं और उन्होंने तत्काल उस महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।

Also Read यातायात माह में ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से ASG EYE HOSPITALS की टीम ने किया निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन

रिपोर्ट : पुष्पेंद्र सिंह

Recent News

Follow Us