अगस्त से शुरू हो जाएगा ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट

अगस्त से शुरू हो जाएगा ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट

गोंडा:- परिवहन विभाग का ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट अब अगस्त में शुरू हो पाएगा। बिल्डिंग बनने के बाद अभी बिजली, वाईफाई संग कई काम अधूरे होने की वजह से इंस्टीट्यूट की शुरूआत नहीं हो पाई। परिवहन अफसरों का कहना है कि अगस्त में हर हाल में डीएल के लिए इंस्टीट्यूट तैयार हो जाएगा। दो साल पहले

गोंडा:- परिवहन विभाग का ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट अब अगस्त में शुरू हो पाएगा। बिल्डिंग बनने के बाद अभी बिजली, वाईफाई संग कई काम अधूरे होने की वजह से इंस्टीट्यूट की शुरूआत नहीं हो पाई। परिवहन अफसरों का कहना है कि अगस्त में हर हाल में डीएल के लिए इंस्टीट्यूट तैयार हो जाएगा।

दो साल पहले परिवहन विभाग ने जिले में ड्राइवरों के लिए ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट बिल्डिंग का निर्माण शुरू कराया था। बिल्डिंग तय अवधि में बन गई लेकिन बाद में कोरोना के चलते सारे काम रुक गए थे। अब संक्रमण कम होने के बाद फिर से काम शुरू हुआ। ट्रेनिंग इंस्टीटयूट में तीन तरह का व्हीकल ट्रैक बनाया गया गया है। जिसमें एक में हैवी, एक लाइट मोटर व्हीकल व एक टू व्हीलर के लिए बनाया गया है। टेस्ट पास करने के बाद ही परमानेंट डीएल जारी होंगे। रिन्यूवल के काम भी इसके बाद शुरू होंगे। आरटीओ (प्रशासन) ने बताया कि इंस्टीट्यूट की शुरूआत पंद्रह जून को होनी थी लेकिन कई काम अधूरे होने की वजह से पंद्रह जुलाई तक इंस्टीट्यूट शुरू करना था। लेकिन बिजली,वाईफाई संग कुछ काम पूरा न हो पाने की वजह से अब इंस्टीट्यूट अगस्त में शुरू हो पाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए युद्धस्तर पर तैयारी की जा रही है।

रिपोर्ट राहुल तिवारी

Also Read मुग़ल-इ-आज़म जमाने की फटफटिया से फर्राटे भरते जनाब , कौन करेगा इन पर कार्रवाई

Recent News

Follow Us