चलती ट्रेन से गिरकर महिला हुई गम्भीर घायल

चलती ट्रेन से गिरकर महिला हुई गम्भीर घायल

कौशाम्बी :- सैनी कोतवाली क्षेत्र के कनवार रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन में सफर कर रही महिला ट्रेन से गिरकर गम्भीर घायल हो गयी है ग्रामीणों की सूचना पर आरपीएफ ने महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में कराया भर्ती। जानकारी के अनुसार निपोस कालोनी नई दिल्ली निवासी बबिता पत्नी पप्पू किसी काम से

कौशाम्बी :- सैनी कोतवाली क्षेत्र के कनवार रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन में सफर कर रही महिला ट्रेन से गिरकर गम्भीर घायल हो गयी है ग्रामीणों की सूचना पर आरपीएफ ने महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में कराया भर्ती।

जानकारी के अनुसार निपोस कालोनी नई दिल्ली निवासी बबिता पत्नी पप्पू किसी काम से प्रयागराज आयी थीं वहां से जोगबनी एक्सप्रेस ट्रेन से विराट नगर नेपाल जा रही थी सैनी कोतवाली क्षेत्र के कनवार स्टेशन के समीप बाथरुम आदि के लिए वह गेट की तरफ आयी  अचानक चक्कर आने से ट्रेन से वह बाहर गिर गयी।

पटरियों से बाहर पड़ी महिला को देखकर आसपास मौजूद रहे लोगों ने रेलवे पुलिस को सूचित किया सूचना पर आरपीएफ ने  एम्बुलेंस की मदद से महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया एवं परिजनों को खबर कर दी है।

Also Read मध्य प्रदेश :: गुलाबी ठंड में प्रदेश की सियासत गर्म

रिपोर्ट श्रीकांत यादव

Recent News

Follow Us