क्षेत्रीय लोगों के साथ कोखराज थाना में बैठक सम्पन्न

क्षेत्रीय लोगों के साथ कोखराज थाना में बैठक सम्पन्न

कौशाम्बी:- श्रावण मास की कावरिया यात्रा व बकरीद के पर्व को लेकर कोखराज थाना में एसओ कोखराज ज्ञान सिंह ने थाना क्षेत्र के तमाम गणमान्य ब्यक्तियो व ग्राम प्रधानो के साथ बैठक कर क्षेत्र के बारे में जानकारी ली थानेदार ने कहा कि बकरीद में किसी प्रकार की परेशानी न होने पाए इसकी जिम्मेदारी ग्राम

कौशाम्बी:- श्रावण मास की कावरिया यात्रा व बकरीद के पर्व को लेकर कोखराज थाना में एसओ कोखराज ज्ञान सिंह ने थाना क्षेत्र के तमाम गणमान्य ब्यक्तियो व ग्राम प्रधानो के साथ बैठक कर क्षेत्र के बारे में जानकारी ली थानेदार ने कहा कि बकरीद में किसी प्रकार की परेशानी न होने पाए इसकी जिम्मेदारी ग्राम प्रधान की है।

और प्रधान अपने अपने क्षेत्र की समस्या से अवगत कराए कोखराज थाने में पीस कमेटी की बैठक में कावंड़ यात्रा को लेकर भी चर्चा की गयीं बैठक में थानेदार ने कहा कि यदि कांवड़ यात्रा निकलती हैं तो उस पर भी सहयोग की भावना के साथ सरकार के गाइड लाइन का भी पालन कराया जाएगा पीस कमेटी में एसआई,जमीर खान,इंस्पेक्टर महेश चंद्र,विक्रम आदि लोंगो की उपस्थिति रही।

रिपोर्ट श्रीकांत यादव

Also Read यातायात माह में ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से ASG EYE HOSPITALS की टीम ने किया निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन

Recent News

Follow Us