
विधायक व ग्राम प्रधान ने गांव में किया वृक्षारोपण
कोंच(जालौन) विकास खण्ड कोंच के ग्राम पचीपुरी में माधौगढ़ विधायक ने किया वृक्षारोपण।क्षेत्रीय विधायक मूलचंद्र निरंजन का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। वही विधायक ने ग्रामीणों को कोविड 19 वैक्सीन लगबाने की अपील की। इसके उपरांत विधायक मूलचंद निरंजन व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अवधेश निरंजन सुनील शर्मा सभासद ,अमित उपाध्याय महामंत्री, पवन झा नगर कारवाह,
कोंच(जालौन) विकास खण्ड कोंच के ग्राम पचीपुरी में माधौगढ़ विधायक ने किया वृक्षारोपण।
क्षेत्रीय विधायक मूलचंद्र निरंजन का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। वही विधायक ने ग्रामीणों को कोविड 19 वैक्सीन लगबाने की अपील की। इसके उपरांत विधायक मूलचंद निरंजन व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अवधेश निरंजन सुनील शर्मा सभासद ,अमित उपाध्याय महामंत्री, पवन झा नगर कारवाह, गौरी चावोर् सोसायटी अध्यक्ष, बूथअध्यक्ष रिंकेश मिश्रा आदि ने गांव में वृक्षारोपण किया। करीब एक दर्जन से अधिक पौधे गांव में लगाए गए। इस दौरान विधायक ने कहा कि सभी लोगो को इस मौसम में पौधे लगाना चाहिए और उनकी देखरेख करे।
रिपोर्ट- नवीन कुशवाहा