क्षेत्र में हुआ स्वास्थ कैंप का आयोजन

क्षेत्र में हुआ स्वास्थ कैंप का आयोजन

रूपईडीहा बहराइच :- हर माह 8 सत्र के प्रत्येक बुधवार व शनिवार को लगने वाले शिशु टीकाकरण कैंप अंतर्गत बच्चों को पंचायत भवन रुपईडीहा में टीकाकरण किया गया । एएनएम सरस्वती ने बताया कि 0 से 5 साल तक के बच्चों का टीकाकरण किया जा रहा है साथ ही 10 से 16 साल के किशोर,किशोरी

रूपईडीहा बहराइच :- हर माह 8 सत्र के प्रत्येक बुधवार व शनिवार को लगने वाले शिशु टीकाकरण कैंप अंतर्गत बच्चों को पंचायत भवन रुपईडीहा में टीकाकरण किया गया । एएनएम सरस्वती ने बताया कि 0 से 5 साल तक के बच्चों का टीकाकरण किया जा रहा है साथ ही 10 से 16 साल के किशोर,किशोरी की जांच करके पौष्टिक स्वास्थ संबंधित आयरन कैल्शियम मल्टीविटामिन आदि दवाएं दिया जा रही है ।

शनिवार के कैंप में 0 से 5 साल के 15 बच्चों के टीकाकरण का टारगेट है व 8 गर्भवती महिलाओं की काउंसलिंग स्वास्थ संबंधी चेकअप का भी टारगेट रखा गया है । साथ ही यह भी बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकत्री मंजू लता डोर टू डोर जाकर लोगों को कैंप में बच्चों के टीकाकरण,गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ चेकअप व किशोर,किशोरियों के काउंसलिंग के लिए कैंप में बुला कर ला रही हैं ।

शनिवार को लगने वाले पंचायत भवन टीकाकरण कैंप में एनम सरस्वती,आंगनवाड़ी कार्यकत्री मंजू लता,आशा बहू सीमा राइनी मौजूद रही ।

Also Read मध्य प्रदेश :: गुलाबी ठंड में प्रदेश की सियासत गर्म


रिपोर्ट रईस

Recent News

Follow Us