रात्रि में सजग दिखा प्रशासन , हर गली व चौराहे पर दिखा प्रशासन एक्टिव

रात्रि में सजग दिखा प्रशासन , हर गली व चौराहे पर दिखा प्रशासन एक्टिव

कानपुर : पुलिस कमिश्नर कानपुर असीम अरूण के आदेशानुसार आज संपूर्ण कानपुर में प्रशासन एक्टिव मोड में दिखा। कानपुर नगर में आज रात्रि 7:00 बजे के बाद उत्तर से लेकर दक्षिण तक पूरब से लेकर पश्चिम तक हर गली एवं चौराहे पर प्रशासन एक्टिव दिखा। आज कानपुर की गलियों एवं चौराहे में वास्तविकता सुरक्षा का

कानपुर :  पुलिस कमिश्नर कानपुर असीम अरूण के  आदेशानुसार आज संपूर्ण कानपुर में प्रशासन एक्टिव मोड में दिखा। कानपुर नगर में आज रात्रि 7:00 बजे के बाद उत्तर से लेकर दक्षिण तक पूरब से लेकर पश्चिम तक हर गली एवं चौराहे पर प्रशासन एक्टिव दिखा। आज कानपुर की गलियों एवं चौराहे में वास्तविकता सुरक्षा का अहसास हुआ। हर संदिग्ध वाहन की तलाशी भी ली गई एवं गलत पाए जाने पर कार्रवाई भी की गई। आज कानपुर में पुलिस इस तरह से एक्टिव मोड में दिखी जिसकी लोगों ने खूब सराहना की एवं लोगों ने पुलिस के इस कार्य को खूब सराहा। आज कानपुर में
जगह-जगह सड़कों पर बैरियर लगाकर वाहनों की सघन चेकिंग की गई। चेकिंग एसीपी कर्नलगंज त्रिपुरारी पांडेय सर्किल फोर्स के साथ परमट चौराहा से कंपनी बाग चौराहा, गंगा बैराज के पास तक चलाया सघन चेकिंग अभियान रोड वा कार में शराब पीने वालों पर चला पुलिस का डंडा ।

कार-ओ-बार के तहत भी की गई कार्रवाई

सूरज ढलते ही नशा चढ़ने वालों पर भी इस समय कानपुर प्रशासन एक्शन मोड में है। सार्वजनिक स्थानों पर मदिरा सेवन करने वालों के खिलाफ पुलिस एक्शन मूड में दिखाई देती है। प्रतिदिन कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाती है।

Also Read मुग़ल-इ-आज़म जमाने की फटफटिया से फर्राटे भरते जनाब , कौन करेगा इन पर कार्रवाई

रिपोर्ट : आरिफ़ शेख़

Recent News

Follow Us