
श्रेष्ठ नागरिक सेवा सम्मान का हुआ वितरण
कानपुर : उत्तरप्रदेश के कानपुर नगर में आज जुगल देवी स्कूल दीनदयाल नगर कानपुर में श्रेष्ठ नागरिक सेवा सम्मान का आयोजन किया गया , जिसमें सिविल डिफेंस नवाबगंज प्रखंड के सभी वार्डनों को उच्च शिक्षा ,विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री उतरप्रदेश, नीलिमा कटियार ने अपने हाथों से प्रतीक चिन्ह (शील्ड) व अंगोछा दे कर सम्मानित किया।
कानपुर : उत्तरप्रदेश के कानपुर नगर में आज जुगल देवी स्कूल दीनदयाल नगर कानपुर में श्रेष्ठ नागरिक सेवा सम्मान का आयोजन किया गया , जिसमें सिविल डिफेंस नवाबगंज प्रखंड के सभी वार्डनों को उच्च शिक्षा ,विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री उतरप्रदेश, नीलिमा कटियार ने अपने हाथों से प्रतीक चिन्ह (शील्ड) व अंगोछा दे कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर सिविल डिफेंस के उप नियंत्रक कश्मीर सिंह ,सहायक उप नियंत्रक , सुनील सिंह,चीफ वार्डे रोहित मल्होत्रा ,डिप्टी चीफ वार्डन एस के बाजपेई,डिविजिनल वार्डन नवाबगंज प्रखंड धनंजय नारायण सिंह,स्टाफ ऑफिसर नवाबगंज प्रखंड दद्दन मिश्रा व नवाबगंज प्रखंड के सभी पोस्ट वार्डेन, डिप्टी पोस्ट वार्डेन,सेक्टर वार्डेन आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट : आरिफ़ शेख़