
अज्ञात वाहन की टक्कर से राष्ट्रीय पक्षी मोर की हुई मौत
हरदोई : आपको बताते चलें कि बिलग्राम कन्नौज मार्ग जरेरा मोड़ के पास राष्ट्रीय पक्षी मोर रोड क्रॉस करते समय किसी अज्ञात वाहन की टक्कर लग जाने से मौत हो गई। वही वन विभाग के रामचंद्र व महेंद्र जंगल चौकीदार निवासी साधव पुरवा गश्त पर निकले तो देखा कि रोड के किनारे मोर की डेड
हरदोई : आपको बताते चलें कि बिलग्राम कन्नौज मार्ग जरेरा मोड़ के पास राष्ट्रीय पक्षी मोर रोड क्रॉस करते समय किसी अज्ञात वाहन की टक्कर लग जाने से मौत हो गई। वही वन विभाग के रामचंद्र व महेंद्र जंगल चौकीदार निवासी साधव पुरवा गश्त पर निकले तो देखा कि रोड के किनारे मोर की डेड बॉडी पडी देखकर वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी जिस पर वन विभाग बिलग्राम के अधिकारियों ने चौकीदार को निर्देश देते हुए राष्ट्रीय पक्षी मोर की डेड बॉडी मंगवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वही खबर सुनते ही मौके पर पहुंचे मल्लावां पालिका परिषद के प्रतिनिधि विशाल जयसवाल कुश जयसवाल राकेश द्विवेदी सहित कई समाजसेवियों ने राष्ट्रीय पक्षी को नमन करते हुए मृत आत्मा को शांति दी वैसे तो क्षेत्र में सैकड़ों समाजसेवी अपनी वोट बैंक संभालते गली-गली फिर रहे हैं लेकिन राष्ट्रीय पक्षी की मृत डेड बाड़ी के पास कोई दो आंसू डालने तक नहीं पहुंचा ।
रिपोर्ट : चन्दगीराम मिश्रा