
SSB जवानों व APF ने सीमा पर संयुक्त गश्त कर,सीमा की गतिविधियों पर रखी नजर
लखीमपुर-खीरी। सम्पूर्णानगर भारत- नेपाल की अंतराष्ट्रीय सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों व नेपाल APF के जवानों ने दोनों देशों की संयुक्त सीमा पर संयुक्त रुप से गस्त कर सीमा की गैर जरूरी गतिविधियों पर नजर रखने के साथ ही एक दूसरे के साथ सूचनाएं साझा की । कोरोना से सतर्कता पर चर्चा भी की बता
लखीमपुर-खीरी। सम्पूर्णानगर भारत- नेपाल की अंतराष्ट्रीय सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों व नेपाल APF के जवानों ने दोनों देशों की संयुक्त सीमा पर संयुक्त रुप से गस्त कर सीमा की गैर जरूरी गतिविधियों पर नजर रखने के साथ ही एक दूसरे के साथ सूचनाएं साझा की । कोरोना से सतर्कता पर चर्चा भी की
बता दें इंडो भारत-नेपाल के थाना क्षेत्र संपूर्णानगर के अंतर्गत तैनात 49 वीं वाहिनी पीलीभीत की एसएसबी सीमा चौकी बसही के निरीक्षक विकसित यादव ने सहायक उप निरीक्षक डूंगर सिंह परिहार ,सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह, सहायक उपनिरीक्षक सरवन सिंह, मुख्य आरक्षी रंजीत मउवाल तथा महिला आरक्षी ज्योति एवं लक्ष्मी आदि जवानों के साथ तथा नेपाल की तरफ से दोनों देशों की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात एपीएफ के उप निरीक्षक गंगा दत्त बोकटी ने अपने पाँच जवानों के साथ शनिवार की सुबह संयुक्त रुप से बॉर्डर पर गस्त की यह गस्त एसएसबी सीमा चौकी बसई तथा नेपाल APF के द्वारा स्तंभ संख्या 198 से 200 के मध्य की गई। दोनों देशों के जवानों ने सीमा पर हो रही गैर जरूरी गतिविधियों पर नजर रखी। इस संयुक्त गश्त का मुख्य उद्देश्य कोरोना से सतर्कता पर चर्चा करना व नो मैंस लैंड एवं सीमा का जायजा लेना तथा दोनों देशों के जवानों का आपसी समन्वय स्थापित करना रहा। इस संयुक्त गस्त की जानकारी बसई कम्पनी निरीक्षक विकसित यादव ने दी है।
रिपोर्ट-गोविंद कुमार