कुएं में गिरने से मासूम की मौत , मचा कोहराम

कुएं में गिरने से मासूम की मौत , मचा कोहराम

कौशाम्बी : कोखराज थाना अंतर्गत चमरू पुर गांव में शाम को एक बालक का पैर फिसल जाने से बालक कुआं में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गयी घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने रात को ही कुआ से मृत बालक को निकाला मिली जानकारी के अनुसार चमरू पुर निवासी सरताज उम्र 12 वर्ष

कौशाम्बी :  कोखराज थाना अंतर्गत चमरू पुर गांव में शाम को एक बालक का पैर फिसल जाने से बालक कुआं में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गयी घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने रात को ही कुआ से मृत बालक को निकाला

मिली जानकारी के अनुसार चमरू पुर निवासी सरताज उम्र 12 वर्ष पुत्र बुद्धू शुक्रवार की शाम को खेल रहा था तभी पास में कुआं था जिसमे उस बालक का पैर फिसल गया और बालक कुएं में गिर गया इस बीच उसकी खोज बीन किये जाने के बाद पता चला कि उसका पैर फिसल जाने से कुएं में गिरने से उसकी कुआं में डूबने से मौत हो गयी

इधर पुलिस को जानकारी होने पर रात में ही कुआं से शव को बाहर निकाला गया और शव को अपने कब्जे में लेते हुए पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया इधर घटना की जानकारी होते ही घर वालो का रो रोकर बुरा हाल है

Also Read मुग़ल-इ-आज़म जमाने की फटफटिया से फर्राटे भरते जनाब , कौन करेगा इन पर कार्रवाई

रिपोर्ट : श्रीकांत यादव

Recent News

Follow Us