
लुटेरी दुल्हन ने जब रचाई तीसरी शादी तो दूसरा पति पहुंचा थाने
कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। कानपुर के बाबू पुरवा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति अपनी फरियाद लेकर पहुंचा तो सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई। फरियादी का कहना है कि उसकी पत्नी द्वारा उसको धोखा दिया गया है। पीड़ित ने जो बात बताई उससे तो
कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। कानपुर के बाबू पुरवा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति अपनी फरियाद लेकर पहुंचा तो सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई। फरियादी का कहना है कि उसकी पत्नी द्वारा उसको धोखा दिया गया है। पीड़ित ने जो बात बताई उससे तो सभी के होश उड़ गए।
कानपुर के बाबू पुरवा थाना क्षेत्र में लुटेरी दुल्हन के खिलाफ उसके दूसरे पति ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पीड़ित पति का कहना है कि उसकी पत्नी रुचि वर्मा जो कि कानपुर नगर के गोविंद नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली है उसने उसको धोखा देकर एवं उसके घर से जेवर आभूषण लेकर भागी पत्नी ने तीसरी शादी रचाली।
मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि पीड़ित ने बताया है कि रुचि वर्मा ने उसके साथ शादी की एवं कुछ दिन रहने के बाद उसके घर से जेवरात लेकर फरार हो गई। युवक ने कई बार अपनी पत्नी से मिलने की कोशिश की लेकिन वह नाकाम रहा। पीड़ित ने बताया कि लगभग उसके साथ 1 वर्ष तक रही और नवंबर 2020 में उसे छोड़ कर चली गई। उसके कुछ ही माह बाद पीड़ित युवक को पता चला कि उसकी पत्नी ने किसी तीसरे व्यक्ति के साथ सात फेरे ले लिए हैं। पीड़ित ने बताया उसकी पत्नी ने 2 जुलाई 2021 को तीसरी शादी कर ली जब उसे इस बात का पता चला तो है न्याय के लिए थाने पहुंचा और मदद की गुहार लगाई। पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि उसने कई बार कोशिश की थी वह उसके पास वापस आ जाए लेकिन जब उसे पता चला कि उसने तीसरी शादी की है तो उसके तो पैरों तले जमीन खिसक गई। फिलहाल पीड़ित ने थाने में मामला दर्ज करवा दिया है।