
सहकारिता संघ पहाड़गांव के उपचुनाव में निर्विरोध अध्यक्ष बने रमेश राजपूत परैछा
कोच( जालौन )सहकारिता संघ पहाड़गांव के उपचुनाव में आज स्थान सहकारिता बीज भंडार पहाड़गांव में चुनाव अधिकारी अनुज गुप्ता की उपस्थिति में रमेश राजपूत परैछा निर्विरोध अध्यक्ष बने बताते चलें यह पद पिछले दिनों प्रदीप राजपूत पहाड़गांव की असमय बीमारी से निधन के कारण खाली हो गया था समर्थकों ने अध्यक्ष का माल्यार्पण कर स्वागत
कोच( जालौन )सहकारिता संघ पहाड़गांव के उपचुनाव में आज स्थान सहकारिता बीज भंडार पहाड़गांव में चुनाव अधिकारी अनुज गुप्ता की उपस्थिति में रमेश राजपूत परैछा निर्विरोध अध्यक्ष बने बताते चलें यह पद पिछले दिनों प्रदीप राजपूत पहाड़गांव की असमय बीमारी से निधन के कारण खाली हो गया था समर्थकों ने अध्यक्ष का माल्यार्पण कर स्वागत किया इस दौरान सचिव -ओमप्रकाश चंद्रौल, संचालक -संतोष कुमार, मनोज कुमार पाराशर, विजय किशोर राजपूत, नाथूराम, चंद शेखर ,ठाकुर दयाल, दुर्गा देवी ,नन्ने राजा समर्थक राजेंद्र राजपूत (बाबा ) हरिचंद्र सीरौठिया, राजेश राजपूत, टिंकू राजपूत ,राजू राजपूत, उमाकांत राजपूत आदि लोग मौजूद रहे ।
रिपोर्ट- बड़े परिहार