जागरूकता प्रचार वाहन को एसपी ट्रैफिक ने दिखाई हरी झंडी

जागरूकता प्रचार वाहन को एसपी ट्रैफिक ने दिखाई हरी झंडी

आजमगढ़। परिवहन विभाग एवं पुलिस महकमे के यातायात विभाग के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत जागरूकता प्रचार वाहन को एसपी ट्रैफिक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आरटीओ कार्यालय पर संयुक्त रुप से सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान की शुरुआत हुई। इस मौके पर एसपी यातायात सुधीर जायसवाल, संभागीय परिवहन अधिकारी

आजमगढ़। परिवहन विभाग एवं पुलिस महकमे के यातायात विभाग के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत जागरूकता प्रचार वाहन को एसपी ट्रैफिक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आरटीओ कार्यालय पर संयुक्त रुप से सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान की शुरुआत हुई।

इस मौके पर एसपी यातायात सुधीर जायसवाल, संभागीय परिवहन अधिकारी सत्येंद्र यादव व रामवृक्ष सोनकर, आरआई परिवहन विभाग पवन सोनकर तथा प्रभारी यातायात कौशल कुमार पाठक की मौजूदगी में यातायात के नियमों के प्रति समाज में जागरूकता लाने के उद्देश्य से प्रचार वाहन को रवाना किया गया। इस मौके पर एसपी यातायात ने बताया कि 22 जुलाई से 28 जुलाई तक चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान के तहत जनमानस को यातायात के नियमों की जानकारी देते हुए नियमों का पालन करने के लिए लोगों को शपथ दिलाई जाएगी। उन्होंने इस अभियान में प्रबुद्धजनों को भी आगे आने की अपील की।

रिपोर्ट : शैलेंद्र शर्मा

Also Read मध्य प्रदेश :: गुलाबी ठंड में प्रदेश की सियासत गर्म

Recent News

Follow Us