
रॉन्ग साइड से आ रही रोडवेज बस की ठोकर से मोटरसाइकिल हुई क्षतिग्रस्त
रूपईडीहा(बहराइच) । रुपईडीहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ केंद्र के पास रॉन्ग साइड से आ रही उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की रोडवेज बस ने मोटरसाइकिल को ठोकर मार दी जिसमें मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई और मोटरसाइकिल सवार बाल-बाल बच गया । आसपास के लोगों ने रोडवेज बस को रोकने का प्रयास किया लेकिन वहां
रूपईडीहा(बहराइच) । रुपईडीहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ केंद्र के पास रॉन्ग साइड से आ रही उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की रोडवेज बस ने मोटरसाइकिल को ठोकर मार दी जिसमें मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई और मोटरसाइकिल सवार बाल-बाल बच गया । आसपास के लोगों ने रोडवेज बस को रोकने का प्रयास किया लेकिन वहां से चालक बस लेकर तेज गति से डिपो की ततरफ भाग गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार मुनसरीफ पुत्र मुस्तफा बुधवार को दोपहर में बाजार से अपने घर नई बस्ती की तरफ जा रहा था तभी विपरीत दिशा व रांग साइड और तेज गति से परिवहन निगम की बस सं यूपी 40 टी 5080 आ रही थी.
प्राथमिक स्वास्थ केंद्र रुपईडीहा के पास रोडवेज बस ने मुनसरीफ की मोटर साइकिल सं यूपी 40 वी 0846 को सामने से ठोकर मार दी । मोटरसाइकिल सवार समय रहते कूद कर अपनी जान बचाई जिसको मामूली चोट लगी । रोडवेज बस रुपईडीहा डिपो की तरफ चली गई । वापसी में लोगों के रोकने पर बस नहीं रुकी तथा तेज गति से बहराइच की तरफ चली गई । मोटरसाइकिल सवार द्वारा स्थानीय थाने में सूचना देते हुए उचित कार्रवाई की मांग की गई है ।
रिपोर्ट रईस