असलहा फैक्ट्री का पर्दाफाश,हथियार बरामद

असलहा फैक्ट्री का पर्दाफाश,हथियार बरामद

आजमगढ़:- उत्तर प्रदेश आजमगढ़ पुलिस ने निजामाबाद इलाके में चल रही अवैध असलहा फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए एक संचालक को गिरफ्तार कर हथियार आदि बरामद किए।पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि निजामाबाद थाना पुलिस और क्राइम ब्रान्च की टीम ने संयुक्त रुप से सूचना के आधार पर फरिहा रेलवे

आजमगढ़:- उत्तर प्रदेश आजमगढ़ पुलिस ने निजामाबाद इलाके में चल रही अवैध असलहा फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए एक संचालक को गिरफ्तार कर हथियार आदि बरामद किए।
पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि निजामाबाद थाना पुलिस और क्राइम ब्रान्च की टीम ने संयुक्त रुप से सूचना के आधार पर फरिहा रेलवे स्टेशन के पास से अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालित कर रहे मऊ निवासी जितेन्द्र को गिरफ्तार किया । उन्होंने बताया कि मौके से 06 निर्मित एवं अर्द्ध निर्मित विभिन्न बोर के तमंचे और कारतूसों के अलावा शस्त्र बनाने के उपकरण व पुर्जे आदि बरामद हुए।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरूद्ध मऊ, आजमगढ़ के विभिन्न थानो में हत्या का प्रयास, आम्र्स एक्ट आदि के 04 अभियोग पंजीकृत है। गिरफ्तार बदमाश को जेल भेज दिया।

वार्ता

Also Read संगम नगरी में विश्वस्तरीय नेत्र जांच उपलब्ध कराने के लिए खुला ASG EYE HOSPITAL

Recent News

Follow Us