
पुलिस ने एक लुटेरे को किया गिरफ्तार, कब्जे से 100 ग्राम स्मैक बरामद
बाराबंकी : थाना कोतवाली नगर पर वादिनी विंधेश्वरी जयसवाल पत्नी ओम कुमार जयसवाल निवासी ग्राम सुढ़ियामऊ थाना रामनगर जनपद बाराबंकी द्वारा सूचना दी गई कि मैं आजाद नगर से कटरा बारादरी नवीगंज रोड पर जा रही थी तभी मोटरसाइकिल सवार एक अज्ञात व्यक्ति ने पीछे से आकर मेरे गले से सोने की चेन लूट कर
बाराबंकी : थाना कोतवाली नगर पर वादिनी विंधेश्वरी जयसवाल पत्नी ओम कुमार जयसवाल निवासी ग्राम सुढ़ियामऊ थाना रामनगर जनपद बाराबंकी द्वारा सूचना दी गई कि मैं आजाद नगर से कटरा बारादरी नवीगंज रोड पर जा रही थी तभी मोटरसाइकिल सवार एक अज्ञात व्यक्ति ने पीछे से आकर मेरे गले से सोने की चेन लूट कर भाग गया l
आपको बता दें पुलिस अधीक्षक बाराबंकी यमुना प्रसाद द्वारा घटना का सफल आवरण कर शातिर अभियुक्त की गिरफ्तारी/ बरामदगी करने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अवधेश सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर सीमा यादव के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया l गठित पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेंस के आधार पर अथक प्रयास करते हुए घटना का सफल आवरण करते हुए एक शातिर लुटेरा जयदीप उर्फ धीरेंद्र गुप्ता पुत्र स्व0 जगदीश प्रसाद निवासी आजाद नगर थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी को रामनगर तिराहा थाना कोतवाली नगर से गिरफ्तार किया गया है l अभियुक्त के कब्जे से एक लूट की गई चैन पीली धातु (दो टुकड़ों में), 100 ग्राम स्मैक व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल अपाचे UP 41 AY 0146 को बरामद किया गया है l
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि जयदीप उर्फ धीरेंद्र गुप्ता एक शातिर लुटेरा है तथा बाराबंकी के थाना कोतवाली नगर का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है l जिसका हिस्ट्री शीट नंबर A-10 है l अभियुक्त द्वारा जनपद बाराबंकी लखनऊ, व सीतापुर आदि जनपदों में लूट करने की घटनाएं कारित की जाती है l अभियुक्त के खिलाफ कोतवाली नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है l
रिपोर्ट :- अनुपम कुमार