
अज्ञात युवक का मिला शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस
गोण्डा:- कोतवाली करनैलगंज अंतर्गत महर्षि पतंजलि पॉलिटेक्निक के पास बुधवार की सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। शव मिलने की सूचना पर क्षेत्रधिकारी मुन्ना उपाध्याय व प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह मौके पर पहुँच गये तथा शव के बारे में आस-पास के लोगों से पूछताछ के उपरांत
गोण्डा:- कोतवाली करनैलगंज अंतर्गत महर्षि पतंजलि पॉलिटेक्निक के पास बुधवार की सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। शव मिलने की सूचना पर क्षेत्रधिकारी मुन्ना उपाध्याय व प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह मौके पर पहुँच गये तथा शव के बारे में आस-पास के लोगों से पूछताछ के उपरांत शव का शिनाख्त न होने पर पंचायतनामा कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मिली जानकारी के मुताविक करनैलगंज-शाहपुर धनावा मार्ग स्थित दर्शन फार्म के पास से पॉलिटेक्निक जाने वाले मार्ग पर एक 32 वर्षीय युवक का शव मिला जिसकी सूचना ग्रमीणों द्वारा स्थानीय पुलिस को दी गयी। स्थानीय लोगों के मुताबिक मृत युवक का सिर नीचे की ओर था बारिश की वजह से उसके शरीर पर बालू चढ़ गया था जिसे हटवाकर पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया है। सूचना पर पहुंचे आला अधिकारियों ने शव को निकलवा कर मातहतों को विधिक कार्यवाई हेतु निर्देशित किया। घटना की पुष्टि करते हुए क्षेत्राधिकारी मुन्ना उपाध्याय ने बताया कि मिली लाश की शिनाख्त की जा रही है शव का पंचनामा करवाकर पीएम के लिए भेजा गया है।
रिपोर्ट राहुल तिवारी