
प्रासपा के कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई के विरोध में किया प्रदर्शन
कानपुर : वैश्विक महामारी ने लोगों को निचोड़ दिया है। तो वही बढ़ती महंगाई भी आम जनमानस का पसीना निकाल रही है। बढ़ती महंगाई को लेकर विपक्षी दल जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं। आज उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चेतना चौराहे से कलेक्ट्रेट तक बढ़ती महंगाई को लेकर
कानपुर : वैश्विक महामारी ने लोगों को निचोड़ दिया है। तो वही बढ़ती महंगाई भी आम जनमानस का पसीना निकाल रही है। बढ़ती महंगाई को लेकर विपक्षी दल जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं। आज उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चेतना चौराहे से कलेक्ट्रेट तक बढ़ती महंगाई को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। एवं प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई को लेकर प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन भी जिलाधिकारी को सौंपा।
साथ ही साथ प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने बताया कि वह इसी तरह सत्ताधारी दल का विरोध करते रहेंगे जब तक बढ़ती महंगाई पर लगाम नहीं लगाई जाती। कार्यकर्ताओं का कहना था कि दिन प्रतिदिन पेट्रोल डीजल तो बढ़ ही रहा है साथ ही साथ रसोई गैस के दाम भी साथ में आसमान पर हैं। जिससे आम जनता को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा। दिन प्रतिदिन महंगाई बढ़ती जा रही है लेकिन बढ़ती महंगाई पर कोई भी नजर नहीं डाल रहा। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना था कि वे जनता के लिए हर समय हर वक्त खड़े रहेंगे।
रिपोर्ट : आरिफ शेख़