
शराब कांड का वांछित इनामी आरोपी बदायूं से गिरफ्तार
संभल : उत्तर प्रदेश की संभल जिला पुलिस ने गुन्नौर इलाके में हुए शराब कांड के वांछित दस हजार के इनामी आरोपी को आज बदायूं के जरीफनगर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार बदायूं के जरीफनगर इलाके के ग्राम नाधा का निवासी महेश संभल जिले के थाना गुन्नौर इलाके के सिमरई गांव में
संभल : उत्तर प्रदेश की संभल जिला पुलिस ने गुन्नौर इलाके में हुए शराब कांड के वांछित दस हजार के इनामी आरोपी को आज बदायूं के जरीफनगर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार बदायूं के जरीफनगर इलाके के ग्राम नाधा का निवासी महेश संभल जिले के थाना गुन्नौर इलाके के सिमरई गांव में 13 मार्च को जहरीली के सेवन से कई तीन लोगों की मृत्यु हो गई थी जबकि अन्य कई बीमार हो गये थे।
उन्होंने बताया कि इस मामले में फरार आरोपी महेश को आज बदायूं जिले के जरीफनगर इलाके में दहगवां मार्ग से पकड़ लिया। इसकी गिरफ्तारी पर दस हजार का इनाम घोषित था। गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया।
वार्ता