पुलिस पर फायर झोंक भाग रहा बदमाश पकड़ा गया

पुलिस पर फायर झोंक भाग रहा बदमाश पकड़ा गया

आजमगढ़। सिधारी थाना क्षेत्र में रविवार की रात पुलिस पर फायर झोंक भाग रहे दो बदमाशों में एक को पकड़ लिया गया, जबकि उसका एक साथी पुलिस की घेराबंदी तोड़ भागने में कामयाब रहा। वहीं सोमवार की सुबह मूसेपुर रेलवे क्रासिंग के पास एक अपराधी तमंचे के साथ गिरफ्तार किया गया।सिधारी थानाप्रभारी धर्मेंद्र कुमार पांडेय

आजमगढ़। सिधारी थाना क्षेत्र में रविवार की रात पुलिस पर फायर झोंक भाग रहे दो बदमाशों में एक को पकड़ लिया गया, जबकि उसका एक साथी पुलिस की घेराबंदी तोड़ भागने में कामयाब रहा। वहीं सोमवार की सुबह मूसेपुर रेलवे क्रासिंग के पास एक अपराधी तमंचे के साथ गिरफ्तार किया गया।
सिधारी थानाप्रभारी धर्मेंद्र कुमार पांडेय रविवार की रात मुखबिर से मिली सूचना के बाद जिले में तैनात स्वात टीम के साथ क्षेत्र के भदुली बाजार स्थित तमसा नदी पुल के समीप किसी वारदात को अंजाम देने जा रहे दो अपराधियों की धरपकड़ के लिए मौजूद थे।

रात करीब 10 बजे पुलिस टीम ने निजामाबाद की ओर से आ रहे बाइक सवार दो युवकों को संदेह होने पर रुकने का इशारा किया। पुलिस देख बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने उन पर असलहे से फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने फायर करने वाले बदमाश को दबोच लिया, जबकि बाइक चला रहा बदमाश मौके से भागने में सफल रहा। पकड़े गए बदमाश के कब्जे से पुलिस ने नाइन एमएम का तमंचा व कारतूस बरामद किया है। पकड़ा गया अपराधी विशाल यादव पुत्र संजय उर्फ आशीष यादव स्थानीय मोहम्दल्ला गांव का निवासी बताया गया है। गिरफ्तार बदमाश ने पकड़े जाने के दौरान साथी के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए जाने की बात कबूल किया है।

पुलिस उसके फरार साथी की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या प्रयास व शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। इसी क्रम में सिधारी थाने की पुलिस ने सोमवार को दिन में मूसेपुर रेलवे क्रासिंग के समीप एक युवक को 315 बोर तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। पकड़ा गया आरोपी विकास यादव पुत्र लालजीत यादव सरायमीर थाना क्षेत्र के कोरौली बुजुर्ग गांव का निवासी बताया गया है। उसके खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

Also Read संगम नगरी में विश्वस्तरीय नेत्र जांच उपलब्ध कराने के लिए खुला ASG EYE HOSPITAL

रिपोर्ट : शैलेंद्र शर्मा

Recent News

Follow Us