
मवेशी से टकराई बाइक, तीन घायल
कौशाम्बी : पिपरी थाना क्षेत्र के लालापुर गांव के समीप सोमवार की दोपहर एक बाइक मवेशी से टकरा गई। हादसे में बाइक पर सवार एक युवती समेत तीन लोग घायल हो गए। आसपास रहे लोगों ने घटनास्थल पर पहुच कर घायलों उठाया और उन्हें चायल पीएचसी में भर्ती कराया है। सूचना पर स्वजन भी अस्पताल
कौशाम्बी : पिपरी थाना क्षेत्र के लालापुर गांव के समीप सोमवार की दोपहर एक बाइक मवेशी से टकरा गई। हादसे में बाइक पर सवार एक युवती समेत तीन लोग घायल हो गए। आसपास रहे लोगों ने घटनास्थल पर पहुच कर घायलों उठाया और उन्हें चायल पीएचसी में भर्ती कराया है। सूचना पर स्वजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं। चरवा थाना के चकबादशाहपुर गांव निवासी बुद्धन पुत्र महादेव खेती किसानी करके परिवार का भरण-पोषण करते हैं। बुद्धन ने बताया कि सोमवार को वह बाइक पर बीमार बेटी कौशल्या को लेकर बेटा लालचंद्र के साथ तिल्हापुरमोड़ उसे किसी ओझा को दिखाने ले जा रहे थे। बाइक को लालचंद्र चला रहा था।
इस बीच समय करीब दो बजे जैसे ही उनकी बाइक पिपरी थाना के लालापुर और मखउपुर गांव के मध्य पहुंची तभी सड़क किनारे चल रही एक भैंस अचानक घूम गई इससे बाइक अनियंत्रित होकर भैंस से टकरा गई। हादसे में बुद्धन समेत बेटा लालचंद्र व बेटी कौशल्या सड़क पर गिर कर लहू-लुहान हो गए। आसपास रहे लोग भाग कर घटनास्थल पहुंचे और सभी को उठाकर चायल पीएचसी में भर्ती कराया है। घटना की जानकारी होने पर स्वजन भी अस्पताल पहुंचे ।
निमंत्रण से वापस आ रहे दो युवकों की दुर्घटना के दौरान मौत
एक की जिला अस्पताल में मौत एक की मौके पर
कौशांबी थाना महेवा घाट क्षेत्र के अंधावा गांव के पास रविवार की बीती रात 9:00 बजे नगर पंचायत पूरब पश्चिम सरीरा दो युवक दुर्घटना के दौरान मौत हो गई एक की मौके पर मौत एक की जिला अस्पताल इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना की जानकारी सुनते ही मौके पर महेवा घाट पुलिस पहुंच कर घटना का जायजा लिया इधर परिवार वालों को सूचना मिलते ही परिजन कोहराम मच गया ।
बताया जाता है कि नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा निवासी राकेश कुमार पुत्र अंगन उम्र 35 वर्ष राकेश सोनकर पुत्र जगन्नाथ उम्र 40 वर्ष दोनों बाइक से जनपद फतेहपुर के प्रसिद्ध पुर गांव में निमंत्रण गए थे निमंत्रण खाकर वापस आ रहे थे रात 9:00 बजे जैसे ही हुआ अंधावा गांव के पास पहुंचे बाइक अनियंत्रित होने पर दुर्घटना हो गई ।
जिसमें राकेश पुत्र अंगन उम्र 35 वर्ष की मौके पर मौत हो गई। परिवार में पत्नी संगीता देवी इसके तीन लड़का तीन लड़की नेहा 15 वर्ष स्नेहा 12 वर्ष खुशबू 10 वर्ष अभय 5 वर्ष अमन 3 वर्ष आर्यन एक वर्ष है।
दूसरा बाइक में बैठा राकेश सोनकर पुत्र जगन्नाथ उम्र 40 वर्ष जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई ।पत्नी का सुशीला देवी दो लड़का दो लड़की सौरभ 16 वर्ष छोटू 12 वर्ष ज्योति 18 वर्ष जोया 4 वर्ष राकेश सोनकर विद्युत उपकेन पश्चिम सरीरा मे लाइन मैन के पद पर तैनात था। दोनों की लाश पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया गया
रिपोर्ट : श्रीकांत यादव