तेज रफ्तार कार पुलिया से टकराई परखच्चे उड़े, चार घायल

तेज रफ्तार कार पुलिया से टकराई परखच्चे उड़े, चार घायल

लखीमपुर-खीरी। भीरा तेज रफ्तार कार के आगे अचानक आये छुट्टा पशु को बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई जिससे उसके अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए वहीं कार में सवार चार लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार ग्राम ढकिया कोतवाली भीरा निवासी प्रशांत कुमार पुत्र अमृतपाल अपने अन्य 3

लखीमपुर-खीरी। भीरा तेज रफ्तार कार के आगे अचानक आये छुट्टा पशु को बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई जिससे उसके अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए वहीं कार में सवार चार लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार ग्राम ढकिया कोतवाली भीरा निवासी प्रशांत कुमार पुत्र अमृतपाल अपने अन्य 3 साथियों सहित अपनी कार से 26 जुलाई की सुबह भीरा की ओर आ रहा था ।

उनकी कार जैसे ही भीरा लखीमपुर हाईवे पर भीरा के निकट पहुँची कि सामने से अचानक एक छुट्टा पशु निकल रहा था को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित कार नहर पर बनी पुलिया से टकरा गई। जिससे उसमें सवार कार चला रहे प्रशांत कुमार, अमित कुमार सहित दो अन्य गंभीर हालत में घायल हो गए। जिन्हें गुजरते लोगों ने पास के ही वन बीट हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया। इस अति व्यस्त हाईवे पर छुट्टा घुमन्तु पशुओं से इसी तरह गुजरते वाहनों के टकराने से आये दिन दुर्घटनाएं घटित होती हैं। आज गनीमत रही कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

रिपोर्ट -गोविंद कुमार

Also Read संगम नगरी में विश्वस्तरीय नेत्र जांच उपलब्ध कराने के लिए खुला ASG EYE HOSPITAL

Recent News

Follow Us