अवैध एक करोड़ की कीमत के मादक पदार्थ के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

अवैध एक करोड़ की कीमत के मादक पदार्थ के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

बहराइच : उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में स्थित भारत-नेपाल सीमा पर रुपईडीहा पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 107 ग्राम स्मैक बरामद की,अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसकी कीमत एक करोड़ सात लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोमवार को

बहराइच : उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में स्थित भारत-नेपाल सीमा पर रुपईडीहा पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 107 ग्राम स्मैक बरामद की,अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसकी कीमत एक करोड़ सात लाख रुपए आंकी गई है।

पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोमवार को अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत रूपईडीहा थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गस्त पर थी। उसी दौरान घसियारन मोहल्ला में बाग के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को रोक कर तलाशी ली, तो उसके पास से 107 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुछताछ में उसने अपना नाम इंद्र बहादुर भंडारी निवासी कैलाली सूगर खाल गांव जिला कैलाली नेपाल बताया।
उन्होंने बताया कि इस सिलसिले मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को जेल भेज दिया।

वार्ता

Also Read मध्य प्रदेश :: गुलाबी ठंड में प्रदेश की सियासत गर्म

Recent News

Follow Us