पुलिस मुठभेड़ में अंतरजिला लुटेरा गिरफ्तार

पुलिस मुठभेड़ में अंतरजिला लुटेरा गिरफ्तार

मथुरा : उत्तर प्रदेश के मथुरा कोतवाली क्षेत्र में हाथी टीला कब्रिस्तान के निकट हुई पुलिस मुठभेड़ में एक अंतरजिला लुटेरा घायल हो गया,जिसे गिरफ्तार कर लिया । पुलिस अधीक्षक (सिटी) मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर रविवार की देर शाम नौहझील इलाके में पुलिस

मथुरा : उत्तर प्रदेश के मथुरा कोतवाली क्षेत्र में हाथी टीला कब्रिस्तान के निकट हुई पुलिस मुठभेड़ में एक अंतरजिला लुटेरा घायल हो गया,जिसे गिरफ्तार कर लिया । पुलिस अधीक्षक (सिटी) मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर रविवार की देर शाम नौहझील इलाके में पुलिस ने बाइक सवार मकरन्दगढ़ी निवासी लुटेरे महाबीर निवासी को के आर मांन्टेसरी स्कूल के पास घेर लिया। खुद को घिर देख बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में लुटेरे के पैर में गोली लगी,जिससे वह घायल हो गया। उसके पास से तमंचा और कारतूस के अलावा पांच हजार रुपये बरामद किए। उन्होंने बताया कि लुटेरा किसी वारदात की फिराक में था
उन्होंने बताया कि घायल बदमाश को जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लुटेरे के खिलाफ 16 मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि 26 जून को कोतवाली मथुरा क्षेत्र के छत्ता बाजार में द्वारकाधीश मन्दिर मंगला के दर्शन करने जा रही महिला लता चतुर्वेदी के गले से सोने की जंजीर खींचकर मोटरसाइकिल सवार यह लुटेरा भागने में सफल रहा था। उस समय सीआईएस के रिटायर्ड सब इन्सपेक्टर मथुरेश चतुर्वेदी ने जब लुटेरे को पकड़ लिया था तो उसने उनकी कमर में दो गोली मारी और फरार हो गया था।

वार्ता

Also Read मध्य प्रदेश :: गुलाबी ठंड में प्रदेश की सियासत गर्म

Recent News

Follow Us