
चार जुआरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बाराबंकी : पुलिस अधीक्षक बाराबंकी यमुना प्रसाद द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को जुआ खेल रहे लोगों के विरुद्ध कारवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है l इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डॉ अवधेश सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी योगेंद्र कुमार के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व गठित पुलिस टीम द्वारा
बाराबंकी : पुलिस अधीक्षक बाराबंकी यमुना प्रसाद द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को जुआ खेल रहे लोगों के विरुद्ध कारवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है l इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डॉ अवधेश सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी योगेंद्र कुमार के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की खास सूचना पर कैथा गांव में खारजा के किनारे में हार जीत की बाजी लगाते समय 4 जुआरियों को गिरफ्तार किया है l
अभियुक्त महेंद्र पुत्र संदीप कुमार निवासी जहान पुर मजरे मीरा नगर थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर, पुतान पुत्र मेराज निवासी कैथा थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी, राम लखन पुत्र चंद्रिका प्रसाद निवासी घघसी थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी, शाहनवाज पुत्र पप्पू निवास कैथा थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी , अभियुक्तों के कब्जे से ताश के 52 पत्ते तथा 2800 रुपए बरामद हुए हैं l अभियुक्तों के खिलाफ मोहम्मदपुर खाला पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है l
रिपोर्ट:- अनुपम कुमार