फोरलेन रोड डिवाइडर का सिंबल टूट जाने से बना हुआ है दुर्घटनाओं का खतरा

फोरलेन रोड डिवाइडर का सिंबल टूट जाने से बना हुआ है दुर्घटनाओं का खतरा

रूपईडीहा(बहराइच)। नेशनल हाईवे 927 अंतर्गत कस्बा रुपईडीहा के फोरलेन रोड डिवाइडर का सिंबल टूट जाने से वाहन चालक जल्दबाजी में कट से क्रॉस करते हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। यदि इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो किसी बड़ी अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता है। राजमार्ग पर फोरलेन सड़क का

रूपईडीहा(बहराइच)। नेशनल हाईवे 927 अंतर्गत कस्बा रुपईडीहा के फोरलेन रोड डिवाइडर का सिंबल टूट जाने से वाहन चालक जल्दबाजी में कट से क्रॉस करते हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। यदि इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो किसी बड़ी अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता है। राजमार्ग पर फोरलेन सड़क का निर्माण किया गया था उसी समय लाइन के डिवाइडर पर सिंबल भी लगाया गया था जो काफी दिनों से क्षतिग्रस्त है जिस को सही नहीं किया गया है ।

स्टेट बैंक चौराहा तथा राना पेट्रोल पंप से पहले जहाँ से फोर लेन कस्बे की तरफ दो जगह डिवाइडर क्षतिग्रथ है संबंधित अधिकारियों द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है और कोई चेतावनी बोर्ड भी नहीं लगाया गया है। इस कारण राजमार्ग पर सीधे जा रहे वाहनों को बीच डिवाइडर आने की जानकारी नहीं हो पाती है। वह अपनी स्पीड से चल रहे होते हैं और अचानक डिवाइडर आने से वाहन चालकों द्वारा वाहन का नियंत्रण नहीं हो पाता है और दुर्घटनाएं हो जाती हैं। विभागीय अधिकारियों के द्वारा मार्ग का निरीक्षण किया जाता है। इसके बावजूद डिवाइडरों की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

रिपोर्ट : रईस

Also Read मध्य प्रदेश :: गुलाबी ठंड में प्रदेश की सियासत गर्म

Recent News

Follow Us