
मेहनत और लगन से पाई सफलता की कुंजी
कानपुर। डीपीएस कल्याणपुर के छात्र ध्रुव डंग ने 96.8% अंकों के साथ 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर शहर का नाम रोशन किया है। न्यूजक्रांति के साथ बात करते हुए ध्रुव ने बताया कि इस बार कोविड के कारण परीक्षाएं आयोजित नहीं हो पाई, जिससे रिजल्ट में भी प्रभाव पड़ा है। ध्रुव ने बताया कि 10वीं
कानपुर। डीपीएस कल्याणपुर के छात्र ध्रुव डंग ने 96.8% अंकों के साथ 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर शहर का नाम रोशन किया है। न्यूजक्रांति के साथ बात करते हुए ध्रुव ने बताया कि इस बार कोविड के कारण परीक्षाएं आयोजित नहीं हो पाई, जिससे रिजल्ट में भी प्रभाव पड़ा है।
ध्रुव ने बताया कि 10वीं में उनके 98 प्रतिशत अंक आये थे, जबकि 12 वीं का परिणाम प्री बोर्ड के आधार पर घोषित किया है। प्री बोर्ड को छात्र बोर्ड के तरह गंभीरता से नहीं लेते है साथ ही कई अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों में व्यस्त करने के कारण भी प्री बोर्ड में छात्र अच्छे से तैयारी नहीं कर पाते है।
जर्मनी जा कर बनायेंगे कैरियर
छात्र ध्रुव ने बताया कि वे अभी जर्मन भाषा सीख रहे है। आगे चल कर जर्मनी से ही कम्प्यूटर विज्ञान में बी.एस.सी व मास्टर डीग्री हासिल कर अपना कैरियर बनाना चाहते है।