.jpeg)
ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार को नशे की हालत में रौंदा
झींझक (कानपुर देहात)- झींझक रोड बान रानेपुर तिराहा पर आ रहे जीतू राठौर पुत्र अनिल राठौर निवासी बान कानपुर देहात उम्र लगभग 25 वर्ष अपने किसी निजी कार्य से बाइक से कंचौसी आ रहे थे| तभी तेज रफ्तार से एक ट्रैक्टर बान की तरफ जा रहा था। जिसका ड्राइवर नशे में धुस्त था। जिसने बाइक
झींझक (कानपुर देहात)- झींझक रोड बान रानेपुर तिराहा पर आ रहे जीतू राठौर पुत्र अनिल राठौर निवासी बान कानपुर देहात उम्र लगभग 25 वर्ष अपने किसी निजी कार्य से बाइक से कंचौसी आ रहे थे| तभी तेज रफ्तार से एक ट्रैक्टर बान की तरफ जा रहा था। जिसका ड्राइवर नशे में धुस्त था।
जिसने बाइक सवार को सामने से टक्कर मार दी| और घटना स्थल से फरार हो गया| बाइक सवार को झींझक सामुदायिक अस्पताल में ले जाया गया| जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया| ट्रैक्टर को पुलिस ने अपने हिरासत में ले लिया|
रिपोर्ट : अंकुर गुप्ता