BREAKING: मुठभेड़ के दौरान तीन शातिर अपराधी हुए घायल

BREAKING: मुठभेड़ के दौरान तीन शातिर अपराधी हुए घायल

इटावा : उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद का प्रशासन अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर सख्ती से पेश आ रहा है। जिसके चलते जनपद के अपराधियों के हाथ पांव कांप रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि इटावा पुलिस ने मंगलवार की रात्रि मुठभेड़ के दौरान तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

इटावा : उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद का प्रशासन अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर सख्ती से पेश आ रहा है। जिसके चलते जनपद के अपराधियों के हाथ पांव कांप रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि इटावा पुलिस ने मंगलवार की रात्रि मुठभेड़ के दौरान तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि बसरेहर इलाके के लोहिया पुल से लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश भाग रहे थे कि पुलिस को इस बात की जानकारी हुई तो आनन-फानन में पुलिस सूचना मिलने वाली जगह पर पहुंची पुलिस को देख बदमाशों ने पुलिस के ऊपर फायरिंग करना शुरू कर दी जिसमे दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। बदमाश फायरिंग करते हुए भाग रहे थे कि तभी जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने अपने बचाव में फायरिंग की जिस दौरान तीनों शातिर अपराधियों को गोली लग गई।

यह मुठभेड़ इटावा के चौबिया इलाके के संतोषपुर के बीहड़ों में हुई है।  तीनों बदमाशों को मुख्यालय के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में उपचार के लिए ले जाया गया। एसएसपी समेत पुलिस के तमाम बड़े अधिकारी मुठभेड़ स्थल पर पहुंचे।

Also Read मध्य प्रदेश :: गुलाबी ठंड में प्रदेश की सियासत गर्म

रिपोर्ट : शिवम दुबे

Recent News

Follow Us