
मामूली कहासुनी को लेकर दबंगों ने पीएसी जवान को पीटा , वीडियो वायरल
जालौन : बेखौफ दबंगई थमने का नाम नहीं ले रही नगर हो या गांव हर जगह बेखौफ दबंग लड़ाई झगड़ा मारपीट करते दिख ही जाते हैं। मामला उत्तर प्रदेश के जनपद जालौन के कुठौंद थाना क्षेत्र के पारेन मुश्तकिल गांव का है। जहां गांव के बेखौफ दबंगों ने छुट्टी पर आए पीएसी जवान एवं उसके
जालौन : बेखौफ दबंगई थमने का नाम नहीं ले रही नगर हो या गांव हर जगह बेखौफ दबंग लड़ाई झगड़ा मारपीट करते दिख ही जाते हैं। मामला उत्तर प्रदेश के जनपद जालौन के कुठौंद थाना क्षेत्र के पारेन मुश्तकिल गांव का है। जहां गांव के बेखौफ दबंगों ने छुट्टी पर आए पीएसी जवान एवं उसके परिवार पर लाठियां बरसा दी। जिस घटना का वीडियो इस समय तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि इटावा जनपद में तैनात पीएसी जवान अपने घर पर छुट्टी पर आया था कि तभी गांव के कुछ दबंग लोगों से किसी बात पर विवाद हो गया। कि तभी दबंगों ने पीएसी जवान को घर से निकाल कर लाठी-डंडों से पीट दिया। जिससे पीएसी जवान राम नरेश पाल व उसकी पत्नी घायल हो गए।
रिपोर्ट : भूपेंद्र सिंह