
गन्ने का बकाया भुगतान शीघ्र कराने को किसानों एवं सपा कार्यकर्ताओं ने दिया ज्ञापन
लखीमपुर-खीरी।सम्पूर्णानगर गन्ना किसानों एवं समाजवादियों ने गन्ने के बकाया भुगतान में हो रही देरी के चलते मिल अधिकारियों को गन्ना किसानों की दिन प्रतिदिन बिगड़ती माली हालत से अवगत कराते हुए चीनी मिल के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र बकाया भुगतान कराने की माँग की शीघ्र भुगतान न होने की दशा में सपाइयों ने धरना
लखीमपुर-खीरी।सम्पूर्णानगर गन्ना किसानों एवं समाजवादियों ने गन्ने के बकाया भुगतान में हो रही देरी के चलते मिल अधिकारियों को गन्ना किसानों की दिन प्रतिदिन बिगड़ती माली हालत से अवगत कराते हुए चीनी मिल के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र बकाया भुगतान कराने की माँग की शीघ्र भुगतान न होने की दशा में सपाइयों ने धरना प्रदर्शन करने की बात कही.
बताते चलें कि गन्ने का भुगतान में विलम्ब होने के चलते तराई के किसानों की माली हालत दिन पर दिन बिगड़ती जा रही है ,परन्तु गन्ने का बकाया भुगतान सत्र 2020-21 अभीतक किसानों को पूरा नहीं मिला है जबकि चीनी मिल बन्द हुए कई महीने का समय बीत चुका है। सोमवार को एक दर्जन गन्ना किसान धीरेंद्र त्रिपाठी की अगुवाई में संजय मौर्य,रामेश्वर मिश्र,मनोज ,सरफराजअंसारी आदि किसान सहकारी चीनी मिल सम्पूर्णानगर ज्ञापन देने पहुंचे जहां मिल के प्रधान प्रबंधक आजाद भगत सिंह मौजूद नहीं थे . जिस पर वे चीनी मिल के मुख्य गन्ना अधिकारी को ज्ञापन देने पहुँचे ही थे कि समाजवादी पार्टी की पूर्व प्रत्याशी अनीता यादव एवं उनके पति नरेश यादव तथा तरसेम सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता ,इस्तियाक खान महामंत्री व्यापार मण्डल कंछल गुट सम्पूर्णानगर एवं दर्जनों किसान भी गन्ने का बकाया भुगतान शीघ्र कराए जाने हेतु ज्ञापन देने पहुँच गए.
जहाँ किसानों एवं समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग ज्ञापन मुख्य गन्ना अधिकारी दमिनेश कुमार राय को सौंपा जहां चीनी मिल के मुख्य अभियंता एस सी श्रीवास्तव , मुख्य लेखाकार ए0वी0 तिवारी एवं अन्य मिल अधिकारियों की उपस्थिति में किसानों ने भुगतान प्राप्त न होने की स्थिति में अपनी व्यथा बताते हुए कहा बच्चों का एडमिशन कराने एवं अन्य कार्य नहीं हो पा रहे हैं इसलिए शीघ्र भुगतान कराया जाए वहाँ अनीता यादव का कहना था कि किसान पैसे के अभाव बमुश्किल अपना गुजर बसर कर रहा है शीघ्र किसानों को भुगतान नहीं मिला तो 20 अगस्त के बाद धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसका संपूर्ण उत्तरदायित्व शासन प्रशासन का होगा । ज्ञापन के दौरान चरणजीत सिंह लाली, हरविंदर सिंह ,हजूरा सिंह , कुलविंदर कुमार आदि किसान एवं समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
किसानों एवं समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा भुगतान के संबंध में ज्ञापन प्राप्त हुआ है अगस्त माह के द्वितीय सप्ताह में कम से कम 10 से 15 दिनों का भुगतान कराए जाने की योजना संभावित है तथा सत्र का शेष बकाया भुगतान हेतु शासन से अपील की गई है सितंबर माह के दूसरे सप्ताह तक संपूर्ण भुगतान कराए जाने की पूरी संभावना है।
दमिनेश कुमार राय
मुख्य गन्ना अधिकारी
चीनी मिल सम्पूर्णानगर
- रिपोर्ट-गोविंद कुमार