नदी में मिला अधेड़ का शव हत्या की आशंका

नदी में मिला अधेड़ का शव हत्या की आशंका

कौशाम्बी करारी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव नदी में मिला है अधेड़ की पहचान कोखराज थाना क्षेत्र के सिकन्दर पुर बजहा गांव के ज्ञान बाबू यादव उम्र 50 वर्ष पुत्र समर बहादुर के रूप में हुई है नदी में अधेड़ की लाश मिलने की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग

कौशाम्बी करारी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव नदी में मिला है अधेड़ की पहचान कोखराज थाना क्षेत्र के सिकन्दर पुर बजहा गांव के ज्ञान बाबू यादव उम्र 50 वर्ष पुत्र समर बहादुर के रूप में हुई है नदी में अधेड़ की लाश मिलने की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई है सूचना स्थानीय थाना पुलिस को ग्रामीणों ने दी है मौके पर पहुंची पुलिस ने अधेड़ की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है अधेड़ की मौत कैसे हुई है यह रहस्य बना हुआ है

जानकारी के मुताबिक ज्ञान बाबू पुत्र समर बहादुर निवासी सिकंदरपुर बजहा थाना कोखराज अपने एक अन्य साथी के साथ अपनी घोड़ी को लेकर चरवा थाना क्षेत्र के आड़हरा गांव में बनवाने के लिए लेकर गया था बताया जाता है कि दोनो ने जमकर कच्ची शराब पी थी 3 दिनों पूर्व साथी के साथ निकले ज्ञान बाबू अचानक गायब हो गया और उनका साथी वापस लौट आया

परिजनों ने साथी से जब ज्ञान बाबू के बारे में पूछा तो वह आनाकानी करने लगा परिजनों ने ज्ञान बाबू की खोजबीन की लेकिन ज्ञान बाबू का कहीं पता नहीं चल सका तीन दिनों बाद करारी थाना क्षेत्र के एक नदी में ज्ञान बाबू की लाश मिली है ससुर खदेरी नदी में लाश मिलने की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीण और परिजन पहुंच गए हैं सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई है पुलिस ने अधेड़ की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ज्ञान बाबू की मौत कैसे हुई है यह रहस्य बरकरार है

Also Read महाकौशल भाजपा को झटका, सैंकड़ों कार्यकर्ता थामेंगे कांग्रेस का हाथ

रिपोर्ट श्रीकांत यादव कौशाम्बी

Recent News

Follow Us