महादेवा लोधेश्वर के दर्शन करने आये दो भक्तों की डूबकर मौत

महादेवा लोधेश्वर के दर्शन करने आये दो भक्तों की डूबकर मौत

बाराबंकी l उत्तरप्रदेश के बाराबंकी जिले की तहसील रामनगर में महादेवा सावन मेले के दूसरे सोमवार को लोधेश्वर महादेवा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ से बीती रात में पुलिस की लाठी चार्ज से मची भगदड़ में थाना फतेहपुर के जितेंद्र कुमार वर्मा की बीती रात्रि करीब 12 बजे अभ्यारण में नहाकर सीढ़ी पर खड़े

बाराबंकी l उत्तरप्रदेश के बाराबंकी जिले की तहसील रामनगर में महादेवा सावन मेले के दूसरे सोमवार को लोधेश्वर महादेवा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ से बीती रात में पुलिस की लाठी चार्ज से मची भगदड़ में थाना फतेहपुर के जितेंद्र कुमार वर्मा की बीती रात्रि करीब 12 बजे अभ्यारण में नहाकर सीढ़ी पर खड़े 35 वर्षीय जितेंद्र कुमार वर्मा पुत्र हरिशंकर वर्मा निवासी ग्राम गौरी बनियानी तहसील फतेहपुर की अभ्यारण में डूबने से मौत हो गई।

धर्मेंद्र कुमार पुत्र हरिशंकर जो मृतक के भाई है उन्होने बताया बीती रात 12 बजे का मामला है, पुलिस अभ्यारण में डूबे हुवे जिला सीतापुर के ग्राम रिवान पोस्ट महमूदाबाद के विशाल पुत्र सुभाष राय उम्र 26 वर्ष के युवक की डूबने से मौत हो गई थी जिसको पुलिस प्रशासन ने गोताखोरों की मदद से निकाला और लोगो को भगाया जिससे भगदड़ मच गई, जिसकी ठोकर खाकर मेरा भाई चोटिल होकर सीढ़ी से तालाब में गिर गया जिससे उसकी भी डूबने से मौत हो गई। इसी घटना को लेकर पुलिस लोगो को बीती रात भगा रही थी जिससे भगदड़ मच गई।

फतेहपुर तहसील से आये हुवे जितेंद्र कुमार उम्र 35 वर्ष उनके साथी रंजीत उम्र 21 वर्ष अभय वर्मा उम्र 20 वर्ष एक ही मोटरसाइकिल से दर्शन करने आए हुवे थे।जिनकी मोटरसाइकिल का नंबर है UP41 X6362 है। वही जितेंद्र के रिश्तेदार राघव पुत्र विनोद का कहना है भगदड़ में आंख में चोट लगने के कारण जितेंद्र कुमार अभ्यारण की सीढ़ी से तालाब में गिर गया वह तैरना नही जानता था जिससे उसकी मौत हो गई।सुबह करीब 10 बजे पुलिस ने गोताखोरों की मदद से मृत शरीर को बाहर निकाला।

Also Read मध्य प्रदेश :: गुलाबी ठंड में प्रदेश की सियासत गर्म

आपको बता दे बीती रात अभ्यारण्य में डूबने से दो लोगो की मौत हुई है जिसमे पुलिस प्रशासन की कही न कही बड़ी लापरवाही नजर आई। प्रशासन का इंतजाम नाकाफी रहा। प्रशासन की लापरवाही से श्रद्धालु की तालाब में नहाते समय डूबकर हुई मौत से पूरे लोधेश्वर धाम में शोक की लहर दौड़ गई जिससे पूरा प्रशासन महादेवा में दौड़ते नजर आया।

आपको बता दे महादेवा में योगी सरकार 24 घंटे बिजली दे रही है लेकिन आभरण तालाब पर प्रकाश की उचित व्यवस्था भी न होना इस मौत का प्रमुख कारण है अगर प्रकाश की व्यवस्था अभ्यारण पर होती तो दो लोग तालाब में न डूबते। महादेवा में सूचना पर गस्त करने पहुचे पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद,उपजिलाधिकारी राजीव शुक्ला,नवागत तहसीलदार रामनगर ,सी ओ दिनेश कुमार दुबे ने जायजा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
श्रद्धालु की मौत के बाद हरकत में आया प्रशासन और दर्शन कर रहे भक्तो को मास्क लगाने के लिए बोला। पुलिस अधीक्षक ने सी ओ रामनगर को आदेशित कर कहा कि मेले की सभी दुकाने बंद करवा दो। थाना प्रभारी रामचंद्र सरोज माइक से बोलकर सभी दुकानदारों को दुकान बंद करने को कहा।

  • रिपोर्ट :- अनुपम कुमार

Recent News

Follow Us